Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

आबकारी नीति में बदलाव करे और पारदर्शिता के साथ शराब के ठेकों की नीलामी करे सरकार :- राठौर

आबकारी नीति में बदलाव करे और पारदर्शिता के साथ शराब के ठेकों की नीलामी करे सरकार :- राठौर

शिमला|
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने शिमला में एक पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार आबकारी नीति में बदलाव करे और पारदर्शिता के साथ शराब के ठेकों की नीलामी की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 20 मार्च को मंत्रिमंडल की होने वाली बैठक में इस बाबत फैसला ले।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने आरोप लगते हुए कहा कि प्रदेश सरकार शराब ठेकों की नीलामी के हक में नहीं है। सरकार तीन वर्षों से ठेकों का आवंटन नवीनीकरण के आधार पर हो रहा है। जिसमें पारदर्शिता नहीं है और भ्रष्टाचार के आरोप भी लगते आ रहे हैं। सरकार द्वारा अपने चहेतों को ही ठेके आवंटित किए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  पुलिस प्रशिक्षण केंद्र डरोह को प्रशिक्षण के क्षेत्र में देशभर में प्रथम स्थान

उन्होंने कहा कि सरकार आवकारी नीति में बदलाव करे और शराब के ठेकों की नीलामी की जाए और ठेकों की नीलामी होती है तो उससे पारदर्शिता रहेगी साथ ही आय में नुकसान नहीं होगा अभी की जो नीति है वो गलत है। सरकार जल्द ही नीलामी के जरिए ही ठेकों का आवंटन करे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक दल द्वारा विधानसभा में भी ये मामला उठाया है।

बता दें कि हिमाचल में बीते तीन वर्षों से ठेकों का आवंटन नवीनीकरण के आधार पर हो रहा है। कर एवं आबकारी विभाग की ओर से पांच से दस फीसदी बढ़ोतरी के साथ ठेकों को दोबारा उन्हीं लोगों को देने का प्रस्ताव बनाया गया है, जिन्हें वर्ष 2021 में ठेके दिए गए थे।

इसे भी पढ़ें:  पुलिस कर्मियों की मदद के लिए रास्ता निकालेगी सरकार

हालांकि गुरुवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को कर एवं आबकारी विभाग के अफसरों ने नई आबकारी नीति से अवगत कराया। ठेकों के नवीनीकरण और नीलामी के बारे में मुख्यमंत्री को विस्तार से जानकारी दी गई है। 1 अप्रैल 2022 से नई नीति के तहत शराब बिक्री और सप्लाई का काम होगा। नई नीति में क्या प्रावधान हैं, इसका खुलासा मंत्रिमंडल की बैठक में किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार नवीनीकरण फीस में ही बढ़ोतरी कर ठेके आवंटित करने का प्रस्ताव बनाया गया है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल