Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

इस साल भी श्रीखंड महादेव यात्रा पर रोक, यात्रा पर न जाएं, गए तो होगी कानूनी कार्रवाई

shrikhand-mahadev-yatra-banned-

प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में आनी से शुरू होने वाली श्रीखंड यात्रा कोविड 19 के दृष्टिगत इस साल भी नहीं होगी, सरकार और प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दिशा निर्देशों की अनुपालना करते हुए जिला प्रशासन ने ये निर्णय लिया है| डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने अपील की है कि लोग चोरी छिपे यात्रा न करें, इसमें जान का जोखिम हो सकता है|

उन्होंने कहा है कि कोविड महामारी के चलते लोग सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और जिला प्रशासन का सहयोग करें| प्रशासन आम जन की सुरक्षा और सेवा के लिए सदैव तत्पर है| उन्होंने कहा कि हर साल इस यात्रा से पहले तैयारियों को लेकर बैठक की जाती है. यात्रा मार्ग को जांचा जाता है| सुरक्षा के तमाम उपाय अपनाए जाते हैं| यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाता है, जोकि इस बार कोविड के चलते नहीं हो पाया है, इसलिए इस यात्रा का जोखिम और भी बढ़ जाता है|

इसे भी पढ़ें:  प्रतिभा सिंह, बोली- भाजपा ने सोची समझी रणनीति के तहत राहुल गांधी को बनाया निशाना

उपायुक्त ने कहा, ‘इस बात को सुनिश्चित किया जा रहा है कि लोग श्रीखंड यात्रा पर न जाएं| इसके चलते श्रीखंड जाने वाले दो रास्तों पर पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है| जाओं और सिंघगाड में पुलिस की टीम मुस्तैद रहेगी| इस संबंध में पुलिस विभाग को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं|

एसडीएम आनी चेत सिंह ने भी लोगों से अपील की है कि लोग आदेशों की अवहेलना न करें| उनका कहना है कि बीते साल की तरह इस साल भी कोविड 19 के चलते यात्रा को रोकना पड़ा है| इस संबंध में सरकार के दिशा निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है| उन्होंने कहा है कि यदि लोग आदेशों की अवहेलना कर यात्रा पर जाते हैं तो इस संबंध में उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी|

इसे भी पढ़ें:  Government Jobs in Himachal: टीजीटी सहित अन्य शिक्षकों के भरे जाएंगे 5291 पद, देखें अधिसूचना !
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment