Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कुलदीप राठौर ने किया जेपी नड्डा पर पलटवार, बोले- देशभक्ति का पाठ न सिखाएं

आबकारी नीति में बदलाव करे और पारदर्शिता के साथ शराब के ठेकों की नीलामी करे सरकार :- राठौर

शिमला।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा राहुल गांधी को टूल किट कहने पलटवार करते हुए उन्हें देशभक्ति का पाठ ना सिखाने की हिदायत दे दी।

शनिवार को शिमला में पत्रकार वार्ता कर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का देश की आजादी में बहुत बड़ा योगदान है और देश की एकता अखंडता के लिए गांधी परिवार ने बलिदान दिए हैं और प्राण तक न्यौछावर कर दिए हैं। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से सवाल पूछा कि वह बताएं भाजपा के किस नेता ने आजादी से पहले और बाद में देश के लिए अपना बलिदान दिया है।

इसे भी पढ़ें:  बिजली बोर्ड में यूपी-बिहार से चुने गए जेई, कांग्रेस नेताओं ने चयन पर उठाए सवाल

उन्होंने कहा कि सांसद होने के नाते राहुल गाँधी को संसद में बोलने का अधिकार है, लेकिन उन्हें अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया जा रहा है। जिस तरह से कांग्रेस लगातर अडानी की जांच की मांग रही है, उसके चलते भाजपा सरकार अडानी को बचाने का प्रयास कर रही है।

कुलदीप राठौर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा एसबीआई व एलआईसी पर दबाव बना कर अडानी की मदद की जा रही है। इसको लेकर संसद में विपक्ष जेपीसी गठन की मांग कर रहा है, लेकिन सत्तापक्ष संसद में सुनियोजित तरीके से हंगामा कर लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है।

इसे भी पढ़ें:  केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पालमपुर को बताया जिला, नए जिले बनाने पर सियासत फिर गर्म

राहुल गाँधी को संसद में बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है, उन्हें इसलिए रोका जा रहा ताकि सच्चाई बयां ना कर सके।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल