Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

केंद्र ने आपदा मोचन कोष के तहत राज्यों को जारी किये 7,532 करोड़ रुपये, हिमाचल को मिले 180 करोड़

वित्त मंत्रालय ने देश के उत्तरी भागों में बारिश से हो रहे नुकसान के बीच बुधवार को राज्य आपदा मोचन कोष (एसडीआरएफ) के तहत 22 राज्य सरकारों को 7,532 करोड़ रुपये जारी किये। वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों को यह राशि गृह मंत्रालय की सिफारिशों के अनुसार जारी की गई है।

बयान के अनुसार, देशभर में भारी बारिश को देखते हुए दिशानिर्देशों में ढील दी गई है। बता दें कि केंद्र की तरफ से हिमाचल को डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी को 180 करोड़ रुपये की मदद की किस्त जारी की गई है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत देश के उत्तरी भाग में भारी क्षति हुई है। शुरूवती आंकड़ों के मुताबिक हिमाचल को चार हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

इसे भी पढ़ें:  अनाथ बच्चों को मदद के लिए कानून के तहत योजना बनाने वाला हिमाचल बना देश का पहला राज्य

उल्लेखनीय है कि वित्तायोग की सिफारिश के बाद राज्य सरकार को केंद्र से आपदा प्रबंधन के लिए सालाना 360 करोड़ रुपये मिलते हैं। ये राशि दो किस्तों में मिलती है। जुलाई माह में पहली किस्त 180 करोड़ रुपये की मिलती है। दूसरी किस्त दिसंबर महीने में जारी होती है। ये मदद तय नियमों के तहत 90-10 की रेशो में होती है। यानी राज्य सरकार को इसमें अपनी तरफ से दस फीसदी रकम डालनी होती है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment