Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते हिमाचल में 31 जनवरी तक बढ़ी बंदिशें, अधिसूचना जारी

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते हिमाचल में 31 जनवरी तक बढ़ी बंदिशें, अधिसूचना जारी

शिमला।
हिमाचल प्रदेश में प्रदेश सरकार ने आपदा प्रबंधन नियम 2005 के तहत प्रदेश में बढ़ते कोरोना एवं औमिक्रोन के खतरे को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक कार्यक्रमों को लेकर भी प्रदेश सख्ती दिखाई है।जिसको लेकर अधिसूचना भी जारी की गई है।

वहीं स्टेट हुड डे और रिपब्लिक डे के लिए भी सरकार की ओर से निर्देश जारी किए हैं। मुख्य सचिव ने आज जारी निर्देशों में कहा कि दोनों ही कार्यक्रमों में 50 प्रतिशत से अधिक की संख्या नहीं होगी। कार्यक्रमों में कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। प्रदेश में कोरोना के कारण लागू बंदिशे 31 जनवरी सुबह 6 बजे तक जारी रहेगी

इसे भी पढ़ें:  भुतंर हवाई अड्डे पर पहली बार उतरा 42 सीटर विमान, 'वाटर सैल्यूट' देकर हुआ जोरदार स्वागत

कोरोना की तीसरी लहर के बीच सरकारी कार्यालय में 50 फीसद कर्मचारी सप्ताह में 5 दिन आएंगे। शनिवार और रविवार को अवकाश रहेगा। शादी और अन्य समाजिक और धार्मिक, राजनीतिक, खेल, शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में हाल के भीतर क्षमता का पचास फीसद अथवा अधिकतम 100 और खुले में 300 लोग ही शामिल हो सकेंगे।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment