शिमला ब्यूरो।
हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) के चंबा डिपो में चालकों और परिचालकों के ओवरटाइम व रात्रि भत्तों में हुए गड़बड़झाले में के आरोपी सीनियर ऑडिटर सुरेंद्र कुमार के खिलाफ बिजनेस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि यह मामला वर्ष 2020 का हैं।
सुरेंद्र कुमार पर आरोप है कि हिमाचल पथ परिवहन निगम चंबा के कर्मचारियों के रात्रि ओवरटाइम भत्ता, ओवरटाइम भत्ता, वेतन बकाया, वेतन, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, ग्रेच्युटी, अवकाश नकदीकरण,(जीएसएलआई), टी.ए. दावा व जी.पी. एफ. इत्यादि की राशि को लाभार्थियों के बैंक एकाउंट में न डाल कर इसने अपने व परिवार के बैंक खातों में डालकर 29 लाख से अधिक राशी का गबन कर लिया है।
विजिलैंस चम्बा की जाँच में प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर यह अभियोग पंजीकृत किया गया है व आगामी अन्वेषण जारी है।
बलवीर सिंह पुलिस अधीक्षक, राज्य सतर्कता एवम भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो, उतरी खण्ड, धर्मशाला ने मामले की पुष्टि की है।















