Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

डीजीपी डिस्क अवार्ड: हिमाचल में उत्कृष्ट कार्य के लिए 112 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

डीजीपी डिस्क अवार्ड:

शिमला|
हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने वर्ष 2021 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया गया। पुलिस विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 112 अधिकारियों और कर्मचारियों को डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसमें 97 पुरुष और 15 महिला पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल है। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने साल 2021 के दौरान किए उत्कृष्ट कार्य के लिए यह अवार्ड दिए है।

डीजीपी डिस्क अवार्ड के लिए जिला शिमला से छह अधिकारी, सोलन से दो, पुलिस जिला बद्दी से चार, सिरमौर से तीन, किन्नौर से तीन, मंडी से पांच, बिलासपुर से तीन, हमीरपुर से दो, कुल्लू से दो, लाहुल-स्पीति से तीन, चंबा से तीन, ऊना से तीन, कांगड़ा से चार, सीआर से एक, पीटीसी डरोह से तीन, एचपीआइपीएस से एक, एसटीबीएन जुन्गा से पांच, पहली आइआरबीएन-एक से दो, आइआरबीएन-दो से दो, आर्ईआरबीएन-तीन, चार व पांच से तीन-तीन, आइआरबीएन-छह से चार, सीआइडी एक से छह, टीटीआर से दो, पुलिस मुख्यालय से 10, विजिलेंस से 11 और सीटीएस से दो और अन्य का चयन हुआ है।
इन पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को मिला DGP डिस्क अवार्ड

इसे भी पढ़ें:  संघर्ष और बुलंद हौसले से हासिल किया मुकाम, विजय रघुवंशी ने शिमला में DSP पद पर संभाला कार्यभार

 

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment