Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

दिल्‍ली मॉडल पर अरविंद केजरीवाल का हिमाचल के सीएम को जवाब, “हिमाचल को देंगे ईमानदार सरकार”

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ED To Arrest Arvind Kejriwal today, Delhi Excise Policy Case

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली मॉडल का मतलब ईमानदार सरकार है और हिमाचल प्रदेश को भी एक ‘ईमानदार सरकार’ मिलेगी। केजरीवाल ने हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर के “दिल्‍ली का मॉडल हिमाचल में स्‍वीकार्य नहीं” टिप्‍पणी का जवाब देते हुए यह बात कही।

केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली मॉडल का मतलब ईमानदार सरकार है। जयरामजी कहते हैं कि हिमाचल प्रदेश में एक ईमानदार सरकार नहीं हो सकती, क्योंकि हिमाचल की सामाजिक और राजनीतिक स्थितियां अलग हैं? जयरामजी यह सवाल परिस्थितियों का नहीं बल्कि इरादे का है। आपका इरादा स्पष्ट है। अब आप पंजाब और दिल्ली की तरह हिमाचल प्रदेश में भी ईमानदार सरकार देगी।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: हिमाचल की आर्थिक स्थिति चिंताजनक, सरकार लेगी 1500 करोड़ का नया कर्ज

इससे पहले ठाकुर ने कहा, “वह (अरविंद केजरीवाल) अपनी पार्टी के लिए प्रयास करने की कोशिश कर रहे हैं। ये दौरे चुनाव तक जारी रहेंगे, लेकिन दिल्ली के मॉडल के साथ हिमाचल प्रदेश की तुलना स्वीकार्य नहीं है, यहां सामाजिक और राजनीतिक परिस्थितियां अलग हैं।”

अरविंद केजरीवाल आज हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक रैली को संबोधित करेंगे। शुक्रवार को कांगड़ा में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रोड शो किया। ठाकुर ने आगे कहा, “हिमाचल की जनता ने कभी किसी तीसरे पक्ष को स्थान या सम्मान नहीं दिया है। इसलिए भाजपा निश्चित रूप से हिमाचल प्रदेश में सत्ता में आएगी।”

इसे भी पढ़ें:  पढ़े! हिमाचल में इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने की चाह रखने वालों के लिए ये अच्छी खबर
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment