Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

नड्डा पहुंचे धर्मशाला: नगरोटा-बगवां में रोड शो से पार्टी कार्यकर्ताओं में फूंकेंगे नई जान

नड्डा पहुंचे धर्मशाला: नगरोटा-बगवां में रोड शो से पार्टी कार्यकर्ताओं में फूंकेंगे नई जान

कांगड़ा|
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का शुक्रवार को नगरोटा बगवां बाजार में रोड शो के बाद यहीं गांधी मैदान में दोपहर को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की कांगड़ा जिले में जनसभा से एक दिन पहले रोड शो कर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी कार्यकर्ताओं में नई जान फूंकेंगे। वह शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे। जेपी नड्डा का 15 दिन के भीतर यह दूसरा हिमाचल दौरा है।

जेपी नड्डा रोड शो और चुनावी जनसभा में भाग लेने के लिए दिल्ली से गगल एयरपोर्ट पहुंचे जहाँ खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने उनका बुके देकर और भाजपा के अन्य नेताओं सहित कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी से उनका स्वागत किया। नड्डा रोड शो के बाद चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह आधे घंटे तक आईपीएच के विश्राम गृह में रहेंगे। सवा दो बजे वह नगरोटा बगवां में अपने रिश्तेदार के पास शादी समारोह में भाग लेने के लिए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:  Himachal Cryptocurrency Fraud: हिमाचल पुलिस की एसआईटी ने क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में हाईकोर्ट में दायर की स्टेटस रिपोर्ट

भारतीय जनता पार्टी ने नड्डा के रोड शो में भीड़ जुटाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है, क्योंकि आम आदमी पार्टी की जनसभा के पहले भाजपा के रोड शो को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे पहले जेपी नड्‌डा शिमला और बिलासपुर में रोड शो कर चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी नड्‌डा के हिमाचल दौरे को भुनाने की कोशिश कर रही है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment