Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

प्रबंधन से वार्ता बेनतीजा रहने के बाद PM मोदी की रैली से पहले 30 को चक्का जाम करेंगे HRTC ड्राइवर

प्रबंधन से वार्ता बेनतीजा रहने के बाद PM मोदी की रैली से पहले 30 को चक्का जाम करेंगे HRTC ड्राइवर

प्रजासत्ता|
हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के चालकों की मंगलवार को प्रबंध निदेशक के साथ बैठक बेनतीजा रहने के बाद अब 30 मई को 4000 सरकारी बसों के पहिए थम जाएंगे। बता दें कि एचआरटीसी प्रबंधन से वार्ता विफल होने के बाद ड्राइवर यूनियन ने 29 मई रात 12:00 बजे से हड़ताल पर जाने का एलान कर दिया है।

गौरतलब है कि प्रबंधन निदेशक एचआरटीसी ने मंगलवार को ड्राइवर यूनियन को वार्ता के लिए बुलाया था। बैठक में यूनियन की सभी मांगें मानने से इनकार किया। बैठक में छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने, लंबित नाइट ओवर टाइम जारी करने पर चर्चा भी हुई लेकिन ओवरटाइम जारी करने पर भी सहमति नहीं बन पाई।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: बागी कांग्रेस विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में अयोग्यता के खिलाफ दायर याचिका वापिस ली

एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ने बताया कि प्रबंधन केवल जून महीने का नया वेतनमान देने की मांग मान रहा है। उनकी अन्य मांगों को प्रबंधन नजरअंदाज कर रहा है। इसे देखते हुए उन्होंने 29 मई की रात 12 बजे से 30 मई की रात 12 बजे तक एचआरटीसी की भी बसें नहीं चलाने का फैसला लिया है।

ड्राइवर यूनियन पहले ही परिवहन मंत्री, परिवहन सचिव, एमडी एचआरटीसी को नोटिस दे चुकी है। नोटिस में 24 घंटे की हड़ताल से सरकार और प्रबंधन को अवगत कराया जा चुका है। यूनियन ने कहा, उनकी हड़ताल से होने वाले नुकसान के लिए अब सरकार व प्रबंधन जिम्मेदार होगा।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: कुल्लू की खाद्य सुरक्षा अधिकारी बबीता टण्डन रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार..!

बता दें कि हिमाचल में पीएम नरेंद्र मोदी की 31 मई की रैली से एक दिन पहले 4000 सरकारी बसों के पहिए थमने से भाजपा की मुश्किले बढ़ जाएगी। बीजीपी का लक्ष्य ने रैली में 50 हजार लोग इकट्‌ठे करने का है। ऐसे में यदि बसें नहीं चलती हैं तो इतनी भीड़ जुटना मुश्किल हो सकता है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल