Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

बिजली कनेक्शन काटने का डर दिखाकर साइबर अपराधियों ने शुरू किया ठगी का नया खेल

बिजली कनेक्शन काटने का डर दिखाकर साइबर अपराधियों ने शुरू किया ठगी का नया खेल

साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए हर रोज नए तरीके अपना रहे हैं। साइबर ठग बिजली उपभोक्ताओं को अपना निशाना बना रहे हैं। लोगों को बिजली कनेक्शन काटने का डर दिखाकर बिजली उपभोक्ता से उसके बैंक अकाउंट सहित अन्य व्यक्तिगत जानकारियां हासिल कर धोखाधड़ी कर रहे हैं।

साइबर सेल के पास इस तरह की ठगी की कई शिकायतें भी आई हैं। इन घटनाओं के बाद पुलिस ने अलर्ट जारी कर लोगों को सजग रहने को कहा है। एडवाइजरी में कहा गया है कि जालसाज लोगों के फोन नंबरों पर मेसेज भेजकर ठगी कर रहे हैं। ठगी करने वाले लिखते हैं कि बिजली बिल अपडेट नहीं हुआ। इसलिए आपका बिजली कनेक्शन काटेगा।

इसे भी पढ़ें:  HP TET 2024: हिमाचल बोर्ड ने 2101 अधूरे आवेदन रद्द किए, परीक्षार्थियों को दी अंतिम तिथि

जब कोई व्यक्ति मेसेज में दिए गए नंबर पर संपर्क करता है तो जालसाज उसे उलझाना शुरू करते हैं। बैंक खाते की डिटेल सहित अन्य जानकारी ले लेते हैं। कुछ ही देर में अकाउंट खाली हो जाता है। अगर कोई व्यक्ति इस तरह की ठगी का शिकार होता है तो तुरंत 15 मिनट में शिकायत साइबर सेल को 1930 नंबर पर करें।

साइबर सेल के अतिरिक्त एसपी नरवीर सिंह राठौर ने कहा कि बिजली के बिल संबंधित मेसेज आने पर तुरंत घर में मौजूद पुराने बिल के पीछे दिए गए नंबरों से संपर्क करें और अपने बिल की सही जानकारी जुटाएं। गुगल से कस्टमर केयर का नंबर न लें।
खबर इनपुट अमर उजाला

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: शांता कुमार ने भाजपा को दिखाया आईना, सिर्फ कुर्सी की राजनीति करने का आरोप लगाया
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल