Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ब्रेकिंग! धर्मशाला में कांग्रेस रैली में ड्यूटी के दौरान एसपी साजु राम राणा की हार्ट अटैक से मौत

ब्रेकिंग! धर्मशाला में कांग्रेस रैली में ड्यूटी के दौरान एसपी साजु राम राणा की हार्ट अटैक से मौत

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की जन आभार रैली में पुलिस अधिकारी को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई । एसपी एसआर राणा जंगलबैरी बटालियन में तैनात थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित करार किया गया।

एसपी एसआर राणा मंगलवार को धर्मशाला में सीएम की आभार रैली में सुरक्षा बंदोबस्त के लिए तैनात थे। इस दौरान उनकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, धर्मशाला में जोरावर स्टेडियम में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी की तरफ से आभार रैली आयोजित की गई। रैली में सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर साजू राम राणा सेक्शन इंचार्ज थे।उनके निधन पर सीएम सुक्खू ने शोक जताया है। मौजूदा समय में वह जंगलबैरी में 4RTH IRB बटालियन के कमांडेंट थे।

इसे भी पढ़ें:  ओपीएस बहाली से आर्थिक लाभ के साथ ही कर्मचारियों का बना रहेगा आत्मसम्मान: मुख्यमंत्री

आईपीएस अधिकारी साजू राम मूल रूप से मंडी जिले के धर्मपुर के ध्वाली गांव के रहने वाले हैं। उनके दो बच्चे हैं। उनके निधन पर इलाके के लोगों की ओर से सोशल मीडिया पर शोक जताया गया है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल