Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

भाजपा कोर ग्रुप की बैठक : कमजोर विधायकों व मंत्रियों की कटेगी टिकट, नए चेहरों को मिलेगा मौका

भाजपा कोर ग्रुप की बैठक : कमजोर विधायकों व मंत्रियों की कटेगी टिकट, नए चेहरों को मिलेगा मौका

शिमला ब्यूरो|
भाजपा के कोर ग्रुप की मंगलवार को पीटरहॉफ शिमला में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में हुई। अगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए इस बैठक में हर विधानसभा क्षेत्रवार मंथन हुआ है कि कौन सी सीट कमजोर है और किस पर काम करने की जरूरत है। भाजपा के कोर ग्रुप ने फैसला लिया है कि जिताऊ प्रत्याशी को ही मैदान में उतारा जाएगा। वहीँ कमजोर प्रदर्शन करने वाले विधायकों व मंत्रियों की भी टिकट कटेगी। विधानसभा चुनाव में पार्टी इनके स्थान पर नए चेहरों को आगे लाएगी।

बैठक में यह भी तय हुआ कि जल्द चुनाव संचालन समिति का गठन होगा। इस संबंध में पार्टी हाईकमान को नाम भेजे जा रहे हैं। लगातार हार रही विधानसभा सीटों पर भाजपा कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है। विधानसभा चुनाव में जीत के लिए दूसरे दलों से नेताओं को तोड़ा जाए या पार्टी में किन नेताओं की वापसी करनी है, इस पर भी विस्तार से मंथन किया। बैठक में चर्चा की गई कि जिन नेताओं को अब तक वापस लिया है, इससे पार्टी को क्या लाभ हुआ। गुण-दोष के आधार पर आगे की रणनीति तय की।

इसे भी पढ़ें:  यूक्रेन पर रूसी हमले से हिमाचलियों को बढ़ी चिंता, नौकरी और पढ़ाई कर रहे सैकड़ों लोग

बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मंत्री राजीव सैजल, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, सतपाल सत्ती, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा, महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, राकेश जम्वाल और त्रिलोक कपूर उपस्थित रहे। बैठक भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना और राज्य सह प्रभारी संजय टंडन की विशेष निगरानी में हुई।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल