Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

भारत की 10 स्वदेशी कम्पनियों को टीका बनाने का कम्पलसरी लाईसेंस दें सरकार : – शांता

भारत की 10 स्वदेशी कम्पनियों को टीका बनाने का कम्पलसरी लाईसेंस दें सरकार : - शांता

पालमपुर – हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शान्ता कुमार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिख कर यह कहा है कि कोरोना का सबसे बढ़िया ईलाज सब लोगों को वैकसीन टीका लगाना है। परन्तु टीकों की इतनी कमी है कि आज की गति से पूरे देश के लोगों को दो साल में भी टीका नही लगाया जा सकेगा।

उन्होंने याद दिलवाया कि वे 2011-12 में संसद की स्थाई समिति के अध्यक्ष थे। समिति ने दवाई उद्योग पर सरकार को एक रिपोर्ट दी थी। उस में कहा था कि विदेशी वायर कम्पनी कैंसर की एक दवाई मैक्साबार 2 लाख 80 हजार रू0 में बेचती थी। लोग बहुत परेशान थे। उस समय सरकार ने भारत की स्वदेशी कम्पनी हैदराबाद की नैटको को कम्पलसरी लाईसेंस दिया। 2 लाख 80 हजार रू0 की दवाई उसी गुणवत्ता की 8 हजार 8 सौ रू0 में बिकने लगी। दवाई की कमी भी नही रही। कम्पनी ने पेटेंट कन्ट्रोलर से लेकर उच्च न्यायालय तक मुकदमा लड़ा। उच्च न्यायालय ने अपने ऐतिहासिक निर्णय में सरकार के पक्ष में फैसला दिया।
शान्ता कुमार ने कहा कि सरकार भारत की 10 स्वदेशी कम्पनियों को टीका बनाने का कम्पलसरी लाईसेंस दें। करोड़ों की संख्या में टीके बनेगें। बहुत सस्ते दाम पर बिकेंगे। कुछ ही महीनों में पूरे भारत के लोगों को टीका लगा कर राहत दी जा सकती है।

इसे भी पढ़ें:  नड्डा की हुंकार ने कार्यकर्ताओं में किया नई ऊर्जा का संचार, सीएम जयराम की जमकर तारीफ

उन्होंने कहा कि जो बात उनकी कमेटी ने 10 साल पहले कही थी और जिसे 15 दिन पहले उन्होंने कहा था । अब वही बात भारत सरकार के एक विद्वान और योग्य मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने कहीं है।
शान्ता कुमार ने भारत सरकार से आग्रह किया है कि सरकार अतिशीघ्र कम्पलसरी लाईसेंस दे और करोड़ों लोगों को राहत दें। यदि सरकार ऐसा नही करती तो कारण बताये। जो अटल जी के समय सरकार कर सकती थी वह आज की सरकार क्यों नही कर सकती।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल