Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला: हिमाचल में दो अगस्त से खुल जाएंगे स्कूल

Himachal Cabinet Meeting

शिमला|
हिमाचल प्रदेश में दसवीं, 11वीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने का कैबिनेट में फैसला लिया गया। 2 अगस्त से इन कक्षाओं के लिए स्कूल खोले जाएंगे। गुरुवार को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में दो अगस्त से दसवीं, 11वीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने का फैसला लिया गया। स्कूलों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बनाए गए एसओपी नियमों का पालन करना होगा। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में लम्बे अरसे बाद स्कूलों में चहल-पहल देखने को मिलेगी।

गौरतलब है कि हरियाणा ने बीते दिनों नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोल दिए हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने 11वीं और 12वीं के स्कूलों को 26 जुलाई से खोलने का एलान किया है। गुजरात में 12वीं कक्षा के स्कूल 15 जुलाई से खुल गए हैं। उत्तर प्रदेश और पंजाब ने भी स्कूल खोलने का फैसला लिया है। इसी तर्ज पर हिमाचल प्रदेश सरकार भी फैसला लिया है। 

इसे भी पढ़ें:  Himachal Tourism Department के प्रचार टेंडर में हेराफेरी के आरोप, विभाग के पूर्व निदेशक समेत चार को नोटिस
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment