Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

राहत भरी ख़बर: केंद्र सरकार ने बढ़ाया हिमाचल का ऑक्सीजन का कोटा

राहत भरी ख़बर: केंद्र सरकार ने बढ़ाया हिमाचल का ऑक्सीजन का कोटा

प्रजासत्ता|
कोरोना से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश के लिए बुधवार को एक राहत भरी खबर आई। केंद्र सरकार ने कोविड के कहर से पार पाने के लिए हिमाचल का ऑक्सीजन का कोटा बढ़ा दिया है| अब हिमाचल को 40 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी| खुद सीएम जय राम ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है|

सीएम ने कहा कि केन्द्र से ऑक्सीजन कोटा 10 मीट्रिक टन बढ़ाने की मांग की थी| केंद्र ने 15 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 30 मीट्रिक टन कर दिया है था, जिसे अब फिर से बढ़ाकर 40 मीट्रिक टन कर दिया गया है| सीएम ने कहा कि बुधवार शाम को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ये जानकारी दी है| बता दें कि सरकार ने कोविड के बढ़ते कहर को देखते हुए ऑक्सीजन का संकट गहराने पर यह निर्णय लिया है।

इसे भी पढ़ें:  मुकेश अग्निहोत्री का Operation Lotus पर बड़ा बयान! कोई परिंदा भी नहीं मार सकेगा चोंच..पूरे 5 साल चलेगी सरकार

सीएम ने कि मरीजों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए राज्य में पहले से ही 6200 डी-टाइप और 2200 बी-टाइप के सिलेंडर उपलब्ध हैं| इसके अलावा सीएसआर के तहत विभिन्न एजेंसियों से 250 सिलेंडर प्राप्त हुए हैं| इससे पहले सीएम ने प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति पर आयोजित समीक्षा बैठक में जानकारी दी कि केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश को 1036 अतिरिक्त ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर प्रदान किए जाएंगे|

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल