Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

वकीलों पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज अदालत में तलब

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज

चंबा|
वकीलों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में विधानसभा उपाध्यक्ष डा. हंसराज के खिलाफ समन जारी हुआ है। मुख्य न्यायिक दंडााधिकारी चंबा की अदालत ने दो वरिष्ठ अधिवक्ताओं द्वारा विधानसभा उपाध्यक्ष पर दायर मानहानि केस के मामले में समन जारी कर नौ मई को अदालत में पेश होने को कहा है।

अधिवक्ताओं के वकील डीपी मल्होत्रा ने सोमवार को मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि चुराह क्षेत्र में साल 2020 में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष ने चंबा के वकीलों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। अपने ही विधानसभा क्षेत्र से संबंधित तथा चंबा में वकालत करने वाले दो वकीलों का नाम लेते हुए टिप्पणी की थी।

इसे भी पढ़ें:  IND-PAK Tension: हिमाचल के ऊना में मिले मिसाइल के टुकड़े, डमटाल में मिला पाकिस्तान के ढेर ड्रोन का मलबा

इस मामले पर वकीलों ने गेट मीटिंग कर आंदोलन किया था। इसके बाद जिला बार एसोसिएशन की अगुआई में दोनों वकीलों ने दो आपराधिक शिकायतें दायर की थीं। अब वकीलों के विरोध के चलते मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज को नौ मई, 2022 में अदालत में तलब किया है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment