Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

विक्रमादित्य AAP पर पलटवारः हिमाचल के विकास में सभी सरकारों का योगदान, प्रदेश में केवल वीरभद्र सिंह मॉडल चलेगा

विक्रमादित्य सिंह

शिमला|
हिमाचल प्रदेश में मंडी में आम आदमी पार्टी के रोड शो पर जमकर सियासत हो रही है। केजरीवाल और भगवंत मान के बयानों पर जमकर पलटवार किए जाए रहे हैं। वहीँ मंडी जिले में में आप के रोड शो के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के किश्तों में गुलामी और लूटने के बयान पर कांग्रेस के युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने भगवंत मान की ओर से कही गई बातों को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और निंदा की।

उन्होंने कहा कि हिमाचल के नेताओं का तिरस्कार न करें, हिमाचल को आगे ले जाने के लिए अब तक की सभी सरकारों का योगदान है। हिमाचल का विकास एक रात में नहीं हुआ है, वर्तमान में हिमाचल शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे कई क्षेत्रों में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। हिमाचल में ‘आप’ का स्वागत है लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, शांता कुमार और प्रेम कुमार धूमल का अपमान न करें।

इसे भी पढ़ें:  Crypto Currency Fraud : SIT करेगी क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड मामले की जांच

उन्होंने कहा कि हारे हुए और नकारे लोग आम आदमी पार्टी का दामन थाम रहे हैं। जिन्हें भाजपा और कांग्रेस ने नकारा है, वह आप में शामिल हो रहे हैं। जिनका कोई जमीनी आधार नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं का आम आदमी पार्टी में जाना केवल एक प्रतिस्पर्धा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में केवल एक मॉडल सफल है और वो है वीरभद्र सिंह मॉडल। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मजबूत है और कई विश्वसनीय चेहरे कांग्रेस के पास है और वीरभद्र सिंह मॉडल को लेकर जनता के बीच जाएंगे।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment