Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सरकारी अधिसूचना में बदल दिए मंत्रियों के विभाग,, सरकार की हुई किरकिरी… साज़िश या क्लेरिकल मिस्टेक…?

सरकारी अधिसूचना में बदला दिए मंत्रियों के विभाग

प्रजासत्ता।
गुरुवार को हिमाचल दिवस जिला स्तरीय समारोह को लेकर जारी एक सरकारी अधिसूचना के बाद प्रदेश में चर्चाओं का बाजार एक बार फिर गरमा गया, कि एकाएक मंत्रियों के विभाग बदल दिए गए है। हालांकि इस अधिसूचना में क्लेरिकल मिस्टेक हुई है। लेकिन अफसरशाही की लापरवाही के कारण अधिसूचना में गलत जानकारी प्रसारित होने से सरकार की खूब किरकिरी हो रही है ।

बता दें कि अधिसूचना में 2 मंत्रियों के महकमे ही बदल दिए गए । अधिसूचना के मुताबिक गोविंद सिंह को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री दर्शाया गया, जबकि डॉक्टर राजीव सैजल को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री बना दिया गया ।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल पुलिस का आधारभूत ढांचा विकसित करने के लिए सरकार ने मंजूर किए 126 करोड़ रुपये

दरअसल 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस समारोह का अलग-अलग जिलों में आयोजन किया जाना है । जिला स्तर पर इस समारोह की अध्यक्षता हर साल की तरह कैबिनेट मंत्री करते हैं। इस आयोजन को लेकर मुख्य सचिव की तरफ से गुरुवार शाम एक अधिसूचना जारी की गई ।

गौर हो कि गोविंद सिंह शिक्षा और डॉक्टर राजीव सहज़ल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हैं । मुख्य सचिव के स्तर पर जारी हुए आदेशों में इस स्तर पर त्रुटि हैरत में डालने वाली है और साथ ही कई सवाल भी खड़े करती है। आखिर क्या जानबूझ कर किसी साज़िश के तहत इस तरह की गलती की गई,, यह भीं जांच का विषय है ।

इसे भी पढ़ें:  दैनिक वेतन भोगियों, अनुबंध व अंशकालीन कर्मियों को नए साल से पहले बड़ी सौगात
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल