Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सीएम सुक्खू के पास रहेगा पीडब्ल्यूडी, और स्वास्थ्य विभाग, CPS संजय अवस्थी किए अटैच

सुक्खू सरकार के कैबिनेट मंत्रियों (Cabinet Ministers) को अभी भी पोर्टफोलियो (Portfolio) का इंतजार है। उम्मीद है आज देर शाम तक मंत्रियों को उनके विभाग दे दिए जाएंगे। इससे पहले बुधवार को सुक्खू सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी (PWD) और सूचना एवं जन संपर्क विभाग रहेगा का कार्यभार अपने पास ही रखा है। हालांकि इसके साथ सीपीएस संजय अवस्थी (CPS Sanjay Awasthi) को सीएम के साथ अटैच किया गया है। प्रदेश सरकार की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार संजय अवस्थी को सूचना एंव जनसंपर्क विभाग, लोक निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा दिया गया है। इससे स्पष्ट है कि सीएम के पास ही लोक निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग रहेगा।

प्रजासत्ता ब्यूरो।
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार के कैबिनेट मंत्रियों (Cabinet Ministers) को अभी भी अपने पोर्टफोलियो (Portfolio) का इंतजार है। उम्मीद है आज देर शाम तक मंत्रियों को उनके विभाग दे दिए जाएंगे।

इससे पहले बुधवार को सुक्खू सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी (PWD) और सूचना एवं जन संपर्क विभाग रहेगा का कार्यभार अपने पास ही रखा है। हालांकि इसके साथ सीपीएस संजय अवस्थी (CPS Sanjay Awasthi) को सीएम के साथ अटैच किया गया है।

प्रदेश सरकार की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार संजय अवस्थी को सूचना एंव जनसंपर्क विभाग, लोक निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा दिया गया है। इससे स्पष्ट है कि सीएम के पास ही लोक निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग रहेगा।

इसे भी पढ़ें:  Himachal Earthquake चंबा में सुबह-सुबह भूकंप के दो झटके, लोगों में दहशत
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल