Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सीएम से मिला प्रदेश व्यापार मंडल, 1 जून से सभी दुकाने 5 घण्टे खोलने का रखा प्रस्ताव

सीएम से मिला प्रदेश व्यापार मंडल, 1 जून से सभी दुकाने 5 घण्टे खोलने का रखा प्रस्ताव

अजय डिम्पा शर्मा
प्रदेश व्यापार मंडल की पिछले कल हुई वर्चुअल बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार आज प्रदेश कार्यकारिणी का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष सुमेश शर्मा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से उनके निवास शिमला में मिला| प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से प्रदेश के व्यापारियों को आ रही समस्याओं से अवगत करवाया साथ ही कोविड महामारी मैं दुकाने बंद होने से अधिकतर व्यापारी वर्ग में अपनी रोजी रोटी को लेकर भय का माहौल बन गया है उसको दूर करने का आग्रह किया गया और सभी दुकानों को आगामी 1 जून से खोलने का प्रस्ताव रखा|

जिस पर मुख्यमंत्री ने गंभीरता से विचार करके चरणबद्ध तरीके से सभी दुकानों को खोलने का आश्वासन दिया साथ ही सभी दुकानदारों को वैक्सीन लगाने के लिए जल्द ही पुख्ता इंतजाम करने के लिए भी कहा| इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कोविड में सभी दुकानदारों द्वारा संयम रखने और प्रशासन का सहयोग करने के लिए भी प्रतिनिधि मंडल का धन्यवाद किया|

इसे भी पढ़ें:  Baddi Murder Case: बद्दी गोलीकांड का मुख्य आरोपी 4 दिन बाद जंगल से गिरफ्तार, इंटरकास्ट शादी से नाराज साले ने की थी दलित जीजा की हत्या

मंडी व्यापार मंडल के प्रधान राजेश महेन्द्रू राजा और कोषाध्यक्ष विशाल मैहन ने शिमला से इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज मुख्यमंत्री से मिले ओर बात हुई है।प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा है कि हमें उम्मीद है व्यापारी वर्ग के हितों और कठिनाइयों को देखते हुए प्रदेश सरकार आगामी समय में दुकानों को चरण बद्ध तरीके से खोलने का ऐतिहासिक निर्णय लेगी। मुख्यमंत्री से व्यापारिक समस्याओं को लेकर 10 जिलों के लगभग 18 व्यापारिक प्रतिनिधियो ने विस्तार में चर्चा की।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया है कि सभी तरह की दुकानें 1 जून से चरणबद्ध तरीके से खोली जाएगी। इस के इलावा पूरे मांग पत्र पर भी चर्चा की गई। सभी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

इसे भी पढ़ें:  Shimla CBI Raid: टेनिस कोर्ट के निर्माण में गड़बड़ी को लेकर शिमला में CBI की दबिश
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल