Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सेना में बंद भर्तियां खोले केंद्र सरकार : ब्रिगेडियर काहलों

कसौली।
ऑल इंडिया डिफेंस ब्रदरहुड पंजाब चैप्टर के अध्यक्ष ब्रिगेडियर (रि.) कुलदीप सिंह काहलों ने कसौली में प्रेस के साथ बातचीत में कहा कि कोरोना काल के कारण पिछले दो वर्षों से सेना में बंद पड़ी भर्तियों को सरकार जल्द खाेलें। वर्तमान में सेना में जवानों की जरूरत है, क्योंकि हर सालों हजारों जवान सेवानिवृत हो रहे हैं। इसलिए सेना की भर्ती जल्द से जल्द शुरू की जाए। यह बात कही।

इस मौके पर उनके साथ महिला विंग की उपाध्यक्ष कमलजीत कौर गिल भी साथ रही। वह इन दिनों पंजाब, हरियाणा व हिमाचल के राज्यों का दौरा कर रहे हैं, क्योंकि इन तीनों राज्यों से सबसे ज्यादा जवान सेना में भर्ती होते हैं। उन्होंने कहा कि सेना में भर्ती न होने के कारण युवा मानिसक रूप से तनावग्रस्त हो रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  MLA Hansraj Obscene chat Controversy: चुराह विधायक हंसराज पर POCSO और BNSS के तहत FIR

उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ के अनुसार वर्तमान में एक लाख जवान व नौ हजार के करीब ऑफिसर की कमीं है। इसलिए हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि भर्तियां खोलें और जिनकी उम्र पूरी हो रही है उनको रिलेक्सेशन देकर प्रक्रिया पूरी की जाए। वहीं महिला विंग की उपाध्यक्ष कमलजीत कौर गिल ने कहा कि जितनी भी लड़कियों ने भर्तियों के लिए तैयारियां की हुई है, उसको देखते हुए भर्तियां खोली जाए, ताकि उनको मेहनत का फल मिल सके।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल