Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हमीरपुर व नाहन में दो सप्‍ताह में शुरू होगा आक्सीजन उत्पादन,केंद्र से मिले छ: प्लांट 1 माह में बनकर हो जाएंगे तैयार

प्रदेश में वर्तमान में चिकित्सा आक्सीजन की प्रतिदिन उपलब्धता 73.86 मीट्रिक टन है, जबकि कोविड मरीजों के लिए खपत 29.63 मीट्रिक टन है। पिछले साले प्रदेश में आक्सीजन का उत्पादन 29 मीट्रिक टन था।

प्रजासत्ता|
हिमाचल में चंबा स्थित मेडिकल कॉलेज में शनिवार से आक्सीजन का उत्पादन शुरू हो गया। वहीँ दो मेडिकल कॉलेजों हमीरपुर और नाहन में आक्सीजन का उत्पादन दो सप्ताह के भीतर शुरू हो जाएगा। बता दें कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर और नाहन में प्लांट स्थापित करने का कार्य प्रगति पर है।

उल्लेखनीय है कि आइजीएमसी शिमला, मेडिकल कॉलेज टांडा व नेरचौक, जोनल अस्पताल धर्मशाला, दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला व निजी क्षेत्र में चल रहे मेडिकल कॉलेज एमएमयू कुमारहट्टी में आक्सीजन का उत्पादन हो रहा है।

वहीँ कोरोना संकट के बीच केंद्र की ओर से हिमाचल के लिए स्वीकृत किए छह नए आक्सीजन प्लांटों को नागरिक अस्पताल पालमपुर, जोनल अस्पताल मंडी, जिला शिमला के खनेरी व रोहडू नागरिक अस्पतालों, मेडिकल कॉलेज नाहन और क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है। यह प्लांट एक माह में बनकर तैयार हो जाएंगे। इनके शुरू होने से प्रति प्लांट 1000 लीटर प्रति मिनट आक्सीजन का उत्पादन होगा।

इसे भी पढ़ें:  HP Pre Primary Teacher Recruitment 2024: हिमाचल प्रदेश में 6,297 प्राइमरी शिक्षकों की सरकारी भर्ती का ऐलान

बता दें कि प्रदेश में वर्तमान में चिकित्सा आक्सीजन की प्रतिदिन उपलब्धता 73.86 मीट्रिक टन है, जबकि कोविड मरीजों के लिए खपत 29.63 मीट्रिक टन है। पिछले साले प्रदेश में आक्सीजन का उत्पादन 29 मीट्रिक टन था।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल