Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हिमाचल उपचुनाव : आठ जिलाें में रहेगी आदर्श चुनाव आचार संहिता

हिमाचल उपचुनाव : आठ जिलाें में रहेगा आदर्श चुनाव आचार संहिता सोलन

प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा क्षेत्रों और एक लोकसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव की घोषणा हो गई है| घोषणा के साथ ही राज्य के आठ जिलों में आदर्श आचार संहिता रहेगी। जिसके परिणामस्वरूप राज्य सरकार कोई लोक लुभावन निर्णय नहीं ले सकेगी। बता दें कि उपचुनाव के दौरान राज्य के जिन आठ जिलों में कोड आफ कंडक्ट रहेगा। उनमे मंडी, कांगड़ा, चंबा, सोलन, शिमला, किन्नौर, लाहुल-स्पीति व कुल्लू शामिल है|

गौरतलब है कि मंडी लोकसभा क्षेत्र के तहत मंडी जिला के अतिरिक्त कुल्लू, लाहुल-स्पीति, किन्नौर, शिमला जिला का रामपुर विधानसभा क्षेत्र और चंबा जिला के भरमौर व पांगी क्षेत्र आते हैं। जबकि तीन विधानसभा उपचुनाव के लिए सोलन जिला के अर्की, शिमला जिला के जुब्बल कोटखाई व कांगड़ा जिले के फतेहपुर में चुनाव होने है जिसके चलते यहाँ आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी।

इसे भी पढ़ें:  नशा तस्कर ने ISI को भेजी धर्मशाला के योल आर्मी कैंट का नक्शा-तस्वीरें

प्रदेश में एक लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के दौरान चार जिले जिसमे हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, सिरमौर ,जिले आदर्श आचार संहिता के दायरे से बाहर रहेंगे।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment