Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हिमाचल के कर्मचारियों-पेंशनरों को छह फीसदी डीए की अधिसूचना जारी

हिमाचल के कर्मचारियों-पेंशनरों को छह फीसदी डीए की अधिसूचना जारी

शिमला|
हिमाचल सरकार ने नियमित कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए छह फीसदी डीए देने की अधिसूचना जारी कर दी है। बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के चार लाख कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए छह प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का ऐलान किया। इस निर्णय से कर्मचारियों और पेंशनरों को 450 करोड़ रुपए का वित्तीय लाभ होगा। कोविड काल की वजह से महंगाई भत्ता की किस्तें पहली जनवरी, 2020 से लेकर जुलाई 2021 तक लंबित हैं।

अधिसूचना के मुताबिक डीए एक जुलाई 2021 से दिया जाएगा। सितंबर माह की एक अक्तूबर को मिलने वाली तनख्वाह में कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की किस्त दे दी जाएगी। 1 जुलाई से 31 अगस्त 2021 तक मिलने वाले अतिरिक्त एरियर को कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में डाला जाएगा। इस पर ब्याज 1 अक्तबूर से देय होगा।

इसे भी पढ़ें:  कालका शिमला हेरिटेक ट्रैक रूट चलाई जाएगी यह ट्रेन, बड़ी खिड़कियां, बेहतरीन सीटें, रेलमंत्री ने शेयर की ट्रेन की तस्वीर


अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर स्पष्ट किया कि डीए की किस्त को मौजूदा 153 प्रतिशत की दर से बढ़ाकर 159 प्रतिशत कर दिया है। जो कर्मचारी इस बीच सेवानिवृत्त हुए हैं और कंट्रीब्यूटरी पेंशन स्कीम के तहत आते हैं, उन्हें डीए की किस्त का एरियर उनके खातों में नकदी के रूप में डाला जाएगा। हालांकि निगमों-बोर्डों और अन्य स्वायत्त संस्थाओं के कर्मचारियों को डीए की यह किस्त उनकी आर्थिक स्थिति के अनुसार दी जाएगी।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल