Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हिमाचल पुलिस की ऊना में खनन माफिया के विरुद्ध कार्रवाई, 6 गिरफ्तार

arest, Mandi News

ऊना।
हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू के आदेशों पर हिमाचल पुलिस ने ऊना में खनन माफिया के खिलाफ की गई कार्रवाई में छ: लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गत 15 और 16 जनवरी की रात को ऊना पुलिस द्वारा अवैध खनन सम्भावित क्षेत्रों में अभियान चलाया गया।

यह कार्रवाई बथू-बथरी-संतोषगढ़, खानपुर-नांगल खुर्द-फतेहपुर, घलूवाल, बेसल और जनकौर में रात भर की गई। छापे के दौरान अवैध खनन में संलिप्त एक पोर्कलेन एक्सकेवेटर, एक जेसीबी, चार टिप्पर ट्रक और 09 ट्रैक्टर मौके पर अवैध खनन करते हुए जब्त किये गये।

पुलिस ने इस सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ खान और खनिज विनियमन और विकास अधिनियम, आईपीसी और पर्यावरण अधिनियम के अंतर्गत मामले दर्ज किये गये हैं।

इसे भी पढ़ें:  Kangana Ranaut News: सांसद कंगना रनौत ने कुवैत में लापता मंडी के धनदेव के परिवार को दिया मदद का भरोसा

पुलिस महानिदेशक कुंडू ने इस सफल अभियान के लिए पुलिस अधीक्षक, ऊना और पूरी पुलिस टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस खनन माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपना रही है और राज्य में अवैध खनन में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment