Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में छुट्टियों का शेड्यूल जारी, स्कूलों में 38 दिन बरसात की छुट्टियां

हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में छुट्टियों का शेड्यूल जारी, स्कूलों में 38 दिन बरसात की छुट्टियां

शिमला ब्यूरो|
हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग ने गुरुवार को स्कूलों में छुट्टियों का शेड्यूल जारी कर दिया है। प्रदेश के स्कूलों में 38 दिन बरसात की छुट्टियां होंगी और लोहड़ी पर 6 दिन का अवकाश रहेगा जारी आदेश के मुताबिक 22 जून से छुटिटयां होंगी।

शिक्षा विभाग ने सर्दियों की छुट्टियों में बदलाव करते हुए जनवरी के पहले सप्ताह की जगह अब लोहड़ी के दौरान 6 दिन का अवकाश रखा है। दिवाली से दो दिन पहले और दो दिन बाद 4 छुट्टियां होंगी। लोहड़ी से दो दिन पहले और तीन दिन बाद तक 6 छुट्टियां रहेंगी।

मानसून ब्रेक 22 से 27 जुलाई 6 दिन की होगी। विंटर ब्रेक 1 जनवरी से 11 फरवरी 42 दिन की होगी। उधर, कुल्लू जिले में मानसून ब्रेक 23 जुलाई से 14 अगस्त कुल 23 दिन होगी। दशहरे की 10 दिन छुटिटयां रहेंगी। यहां विंटर ब्रेक 26 दिसंबर से 11 दिसंबर तक रहेगा। वहीं, लाहुल- स्पीति जिला में समर ब्रेक 17 जुलाई से 27 अगस्त तक 42 दिन की रहेगी। दशहरा ब्रेक 10 दिन का होगी।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: भारत में उत्पादित 50 जीवनरक्षक दवाओं की गुणवत्ता सवालों के घेरे में...!, हिमाचल में बनी 22 दवाएं भी शामिल
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment