Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हिमाचल में अब 21 सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल

primer school

शिमला|
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते राज्य सरकार ने स्कूलों को 1 सप्ताह और बंद करने का फैसला लिया है। प्रदेश में स्कूल 14 सितंबर तक नहीं 21 सितंबर तक बंद रहे। राज्य आपदा प्रबंधन सेल ने सोमवार शाम इस संबंध में लिखित निर्देश जारी किए गए हैं। शिक्षक पहले की तरह स्कूलों में आकर ऑनलाइन पढ़ाई कराएंगे। पुराने आदेशों के तहत विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को 14 सितंबर तक बंद रखा गया था। मंगलवार को नौवीं से बारहवीं कक्षा की फर्स्ट टर्म परीक्षाओं का आखिरी दिन है।

बता दें कि देश कोरोना की दूसरी लहर से अभी उबर रहा है, लेकिन एक बार फिर से संक्रमण के मामले में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है| ऐसे में लोगों की टेंशन बढ़ने लगी, वो इस बात को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं कि कोविड के बढ़ते मामले कहीं तीसरी लहर के संकेत तो नहीं हैं? हिमाचल लंबे समय के बाद स्कूल-कॉलेज खुले थें| जन-जीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है| लेकिन एक बार फिर कोरोना के बढ़ाते मामलों ने सभी को चिंता में डाल दिया है|

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल की मंडियों से सेब खरीदने के लिए दुसरे राज्य के व्यवसाइयों को लेना पड़ेगा लाइसेंस
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment