Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हिमाचल में कोरोना से एक और मौत, एक्टिव केस 2000 के करीब

कोरोना संक्रमण

प्रजासत्ता ब्यूरो|
हिमाचल में कोरोना के मामलों में लगतार बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश में पिछले 4 दिन से रोज कोरोना के 300 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि 24 घंटे में 130 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं, लेकिन प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1933 के पास पहुंच गया है। 19 मरीज अस्पताल में एडमिट हैं। इस बीच एक मरीज की मौत होने से प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा अब बढ़कर 4197 हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कांगड़ा में सबसे ज्यादा 85 नए मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। मंडी में छेत्र हमीरपुर में 50 बिलासपुर में 1, चंबा में 20, किन्नौर में 7, कुल्लू में 15, लाहौल स्पीति में 7, शिमला में 19, सिरमौर में 20, सोलन में 24, और ऊना में 13 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश का चोली पुल रिकॉर्ड समय में बना लिया गया : मुख्यमंत्री सुक्खू

सरकार की तरफ से निर्देश जारी हुए हैं कि सभी कोरोना नियमों का पालन करें। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मरीजों और उनके तीमारदारों काे मास्क लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment