Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हिमाचल में ब्‍लैक फंगस का पहला मामला, आइजीएमसी में दाखिल पीड़ित महिला

ब्लैक फंगस

प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश में ब्लैक फंगस का पहला मामला सामने आया है। ब्‍लैक फंगस से पी‍डि़त महिला हमीरपुर के खागर क्षेत्र से हैं और उन्‍हें मधुमेह एवं उच्‍च रक्‍तचाप की शिकायत है। महिला रोगी को शिमला रेफर किया गया है। इनके नाक के पास ब्लैक फंगस है।

बता दें कि चार मई को महिला की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। आठ मई को सांस लेने में तकलीफ के कारण उन्‍हें हमीरपुर से मंडी के नेरचौक मेडिकल कालेज अस्‍पताल भेजा गया था।

वहां से उन्‍हें प्रदेश के सबसे बड़े चिकित्‍सा संस्‍थान इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्‍पताल भेज दिया गया। इंदिरा गांधी मेडिकल काॅलेज अस्‍पताल के चिकित्‍सा अधीक्षक डॉक्‍टर जनक राज ने ब्‍लैक फंगस की पुष्टि की है। उनके मुताबिक, अभी मरीज की हालत स्थिर है।

इसे भी पढ़ें:  Himachal: सीपीएस की नियुक्तियों को चुनौती देने वाली याचिका पर अब 22 अप्रैल को होगी सुनवाई
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment