Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हिमाचल में सेना भर्ती रैलियों के आयोजन को मंजूरी, खुले में शादी व समारोह में शामिल हो सकेंगे 250 लोग

हिमाचल में सेना भर्ती रैलियों के आयोजन को मंजूरी, खुले में शादी व समारोह में शामिल हो सकेंगे 250 लोग

शिमला|
हिमाचल सरकार ने कोरोना मामलों में आ रही गिरावट को देखते हुए अब विवाह व अन्य समारोहों पर लगाई हुई बंदिशों में भी ढील दे दी है। अब शादी व अन्य समारोह में आयोजन के दौरान हाल में अधिकतम 150 और खुले में 250 लोग शामिल हो सकेंगे। इसके साथ ही इन आयोजनों के लिए मास्क और शारीरिक दूरी के पालन के भी निर्देश जारी किए गए हैं निर्धारित नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रदेश सरकार की शुक्रवार को जारी अधिसूचना के अनुसार किसी भी कार्यक्रम में हाल की क्षमता का अधिकतम 50 फीसद यानी 150 लोग ही कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे। अभी तक हाल में किसी भी तरह की सांस्कृतिक, धार्मिक, खेल या विवाह आदि समारोह में 50 से अधिक लोगों के शामिल होने पर रोक थी। खुले में आयोजन करने पर 100 लोग शामिल हो सकते थे। अब 250 लोग कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे।

इसे भी पढ़ें:  HRTC Bus Accident in Bilaspur: बिलासपुर के घ्याणा में ट्राले की टक्कर लगने से पुल से नीचे गिरी HRTC की बस

इसके साथ ही मुख्य सचिव अनिल खाची ने सेना भर्ती कार्यालय को प्रदेश में सेना भर्ती रैलियों के आयोजन की भी मंजूरी प्रदान कर दी है। सेना भर्ती कार्यालय ने सेना भर्ती करवाने की अनुमति मांगी थी। बता दें कि कोरोना के चलते सभी तरह के आयोजनों पर लम्बे समय से रोक लगी हुई थी|

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment