Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हिमाचल में 1 अप्रैल से महंगी होगी शराब, हर बोतल पर चुकाना पड़ेगा 17 रुपए सेस

हिमाचल में 1 अप्रैल से अंग्रेजी शराब महंगी होगी, देसी होगी शराब सस्ती

प्रजासत्ता ब्यूरो|
अगर आप भी शराब और बीयर पीने के शौकीन है तो यह खबर आपके लिए बेहद खास हैं। क्योंकि, हिमाचल प्रदेश में जाम छलकाने के लिए अब आपको ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। जी हां, हिमाचल प्रदेश में नए वित्तीय वर्ष से शराब और बीयर की बोतल महंगी होने जा रही है। उपभोक्ताओं को अब हर बोतल पर 17 रुपये से चुकाना होगा। पहले यह सेस केवल 7 रुपये था।

प्रदेश में कोरोना संकट के समय सरकार ने इस सेस का नाम बदलकर कोविड सेस कर दिया था।
अब कोविड सेस को बंद कर इसका नाम काऊ सेस कर दिया गया है। प्रति बोतल 1.50 रुपये का सेस कर एवं आबकारी विकास फंड के नाम पर लिया जाएगा। दो रुपये प्रति बोतल सेस पंचायतीराज संस्थाओं को जाएगा। एक रुपया सेस स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस सेवाओं के लिए मिलेगा। कुल मिलाकर उपभोक्ताओं को वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान शराब और बीयर की प्रति बोतल 17 रुपये का सेस चुकाना होगा।

इसे भी पढ़ें:  Himachal Rajya Sabha Election: सीएम सुक्खू बोले सभी विधायकों ने पार्टी की विचारधारा के मुताबिक ही वोट डाला, विपक्ष पर कसा तंज कहा - पैसा ही BJP की अंतरात्मा

हिमाचल में 16 से 18 मार्च तक होगी शराब ठेकों की नीलामी
बता दें कि प्रदेश में शराब ठेकों की नीलामी 16 से 18 मार्च तक होगी। कर एवं आबकारी विभाग ने आवेदन जमा करने और नीलामी का शेड्यूल जारी कर दिया है। सोलन, कांगड़ा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, पांगी, किन्नौर और हमीरपुर के ठेकों की नीलामी 16 मार्च को होगी। इनके लिए आवेदन 14 और 15 मार्च को लिए जाएंगे। शिमला, बिलासपुर, बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ और नूरपुर के ठेके 17 मार्च को नीलाम होंगे। आवेदन 15 और 16 मार्च को होंगे। मंडी, सिरमौर, चंबा व ऊना के ठेके 18 मार्च को नीलाम होंगे। इनके लिए आवेदन 16 और 17 मार्च को होंगे।

इसे भी पढ़ें:  Baddi AQI: दिल्ली से खराब थी हालत- AQI 456 तक पहुँचा, बद्दी की हवा बन रही जहरीली ...?

15 से 20 फीसदी अधिक दाम पर नीलाम होंगे ठेके
प्रदेश में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए शराब ठेकों की नीलामी 15 से 20 फीसदी अधिक दाम पर होगी। वर्ष 2017-18 से प्रदेश में शराब के ठेकों का दस फीसदी शुल्क बढ़ाकर नवीनीकरण किया जाता रहा है। सुक्खू सरकार ने इस वर्ष ठेकों की नीलामी करने का फैसला लिया है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment