Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हिमाचल विधानसभा चुनाव में हजारों लीटर शराब पकड़ी गई, 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की जब्ती और जुर्माना

प्रजासत्ता ब्यूरो।
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए प्रदेश की पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। वहीं विधानसभा चुनाव को निष्पक्षता से पूरा करने के लिए चुनाव आयोग स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान पुलिस विभाग ने प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर नाकेबंदी के दौरान 17 लाख 55 हजार की नकदी और 30 लाख 47 हजार कीमत की 6 हजार 802 लीटर अंग्रेजी और देसी शराब के साथ जब्त की है।

राज्य कर और आबकारी विभाग ने अब तक एक करोड़ 13 लाख 8 हजार की कीमत वाली 35 हजार 118 लीटर शराब के साथ 1 लाख 37 हजार की चरस भी पकड़ी है।

इसे भी पढ़ें:  Himachal: समोसे का विवाद, पुलिसवाले खा गए सीएम सुक्खू के समोसे, CID जांच ने बताया सरकार विरोधी

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान उद्योग विभाग ने खनन अधिनियम के तहत अब तक 16 लाख 64 हजार रुपये के 177 चालान किए हैं। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हिमाचल पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद है पुलिस ने अब तक 32 लाख 86 हजार रुपये क 501 चालान करने के साथ एक प्राथमिकी भी दर्ज की है।

इसी तरह वन विभाग ने भी खनन अधिनियम के तहत 6 लाख 16 हजार रुपये के 39 चालान किए हैं। प्रदेश भर में सभी विभागों की संयुक्त कार्रवाई के तहत 50 करोड़ 83 लाख 91 हजार की जब्ती के साथ और जुर्माने किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें:  Anurag Thakur Viral Video: देखिए! अनुराग ठाकुर का वायरल बयान, स्कूल में हनुमान जी को बताया पहला अंतरिक्ष यात्री..
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment