Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हिमाचल सरकार ने मुख्य सचिव आरडी धीमान को मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त करने का लिया फैसला

हिमाचल प्रदेश सरकार ने मुख्य सचिव आरडी धीमान को मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त करने का फैसला लिया है। मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति को लेकर मंगलवार सुबह पीटरहॉफ में आयोजित बैठक में यह फैसला लिया गया है। बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री मौजूद रहे।

शिमला ब्यूरो।
हिमाचल प्रदेश सरकार ने मुख्य सचिव आरडी धीमान को मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त करने का फैसला लिया है। मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति को लेकर मंगलवार सुबह पीटरहॉफ में आयोजित बैठक में यह फैसला लिया गया है। बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री मौजूद रहे।

आरडी धीमान जिला ऊना के चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं। धलवाड़ी गांव से संबंध रखने वाले आरडी धीमान अपनी कड़ी मेहनत से मुख्य सचिव के पद तक पहुंचे हैं। 1988 बैच के आइएएस अधिकारी धीमान का बचपन चुनौतियों से भरा रहा, लेकिन उन्होंने जीवन की विपरीत परिस्थितियों में भी हर बार खुद को साबित किया। धीमान के पिता साधु राम लकड़ी का कार्य करके परिवार का पालन-पोषण करते थे तो माता वतनी देवी गृहिणी थीं। आरडी धीमान बचपन से ही पढऩे में होशियार रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  सैनिटाइजर घोटाले में विजिलेंस 4 अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ कोर्ट में दाखिल करेगा चार्जशीट

उन्हें दसवीं की पढ़ाई के लिए अपने घर धलवाड़ी से रोजाना आठ किलोमीटर का पैदल सफर तय करना पड़ा। स्कूल से आने के बाद खेतीबाड़ी के कार्य में परिवार की मदद करते थे और घराट पर भी कार्य करते थे। दसवीं की परीक्षा धीमान ने वर्ष 1978 में उत्तीर्ण की।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल