Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हिमाचल से आ रही CTU की बस ने 4 लोगों को कुचला, तीन की मौत

हिमाचल से आ रही CTU की बस ने 4 लोगों को कुचला, तीन की मौत

प्रजासत्ता|
पंजाब के रोपड़ जिले में सोमवार सुबह हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा नेशनल हाईवे एक्सटेंशन 503 पर गांव भनुपली में हुआ। हिमाचल से चंडीगढ़ आ रही चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (CTU) बस ने सड़क किनारे खड़े 4 लोगों को कुचल दिया। इनमें से दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं तीसरे की अस्पताल में मौत हुई।

हादसा सुबह 7 बजकर 35 पर आनंदपुर साहिब में हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल से चंडीगढ़ वापस आ रही CTU की बस दूसरी बस को ओवरटेक के चक्कर में स्टॉप पर खड़े 4 लोगों पर चढ़ गई। दो की मौके पर मौत हो गई, तीसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। चौथे को आनंदपुर साहिब सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जिला सिविल अस्पताल और वहां से PGIMER रेफर किया गया है।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: जयराम बोले, तानाशाह और झूठे मुख्यमंत्री चला रहे हैं हिमाचल की सरकार

पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बस को जब्त करके जांच शुरू कर दी है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल