Bilaspur Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के बरठीं क्षेत्र में भल्लू पुल के पास मंगलवार शाम हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। भारी बारिश के बीच हुए भूस्खलन के कारण एक बस मलबे में दब गई, जिसमें 16 लोगों की जान चली गई। हादसे में एक बच्चा रातभर लापता रहा, जिसका शव बुधवार सुबह 10 बजे बरामद हुआ। दो बच्चों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें एम्स बिलासपुर में प्राथमिक उपचार के बाद देर रात 4:30 बजे छुट्टी दे दी गई।
बता दें लगातार बारिश और पहाड़ी से गिरते मलबे ने राहत और बचाव कार्यों को बेहद मुश्किल बना दिया। रात 2:30 बजे सुरक्षा कारणों से बचाव अभियान को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा, जिसे बुधवार सुबह 6:40 बजे फिर से शुरू किया गया। एनडीआरएफ, क्यूआरटी और होम गार्ड की टीमें उपकरणों के साथ घटनास्थल पर डटी रहीं। जेसीबी मशीनों और प्रशिक्षित डॉग स्क्वाड की मदद से मलबे में दबे शवों को निकाला गया। अंधेरे के कारण जनरेटर की व्यवस्था की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एडीसी बिलासपुर, एसपी बिलासपुर और एसडीएम झंडूता मौके पर मौजूद रहे और राहत कार्यों की निगरानी की। सभी मृतकों के शवों को बरठीं के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लाया गया, जहां सुबह 7 बजे से पोस्टमॉर्टम शुरू हुआ। सीएमओ बिलासपुर की देखरेख में अतिरिक्त चिकित्सकों की व्यवस्था की गई और सुबह 10:30 बजे तक यह प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है। सभी मृतकों की पहचान कर उनके शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
प्रशासन ने तत्काल राहत के रूप में प्रत्येक मृतक के परिजनों को 25,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। एसडीआरएफ मानकों के तहत आगे की सहायता प्रक्रिया भी शुरू की गई है।
हादसे में मृतकों की सूचि
1. सरीफ खान(25) पुत्र स्व. डेले राम, वीपीओ मलांगण, तहसील झंडूता।
2. रजनीश कुमार (36) पुत्र स्व. मेहर सिंह, ग्राम बराड़, तहसील झंडूता।
3. चुन्नी लाल (52) पुत्र स्व. अमर सिंह, ग्राम बराड़, तहसील झंडूता।
4. राजीव उर्फ सोनू (40) पुत्र स्व. धर्म सिंह, ग्राम कच्युत, तहसील घुमारवीं।
5. बख्शी राम (42) पुत्र स्व. गरका राम, गांव भल्लू, तहसील झंडूता।
6. नरेंद्र शर्मा (52) पुत्र स्व. चरणजी लाल, वीपीओ छत, तहसील घुमारवीं।
7. कृष्ण लाल (30 पुत्र स्व. रतन सिंह, ग्राम थापना नारली, तहसील श्री नैना देवी जी।
8. नक्ष (7) पुत्र विपिन कुमार, गांव फागोग, तहसील झंडूता।
9.प्रवीण कुमार (40) पुत्र कृष्ण चंद, गांव डोहाग, उपतहसील कलोल।
10. अंजना देवी (29) पत्नी स्व. विपिन कुमार, गांव फागोग, तहसील झंडूता।
11. आरव (4) पुत्र विपिन कुमार, गांव फागोग, तहसील झंडूता।
12. कांता देवी (51) पत्नी स्व. अमर सिंह, ग्राम शियोथा, तहसील घुमारवीं।
13. कुमारी विमला देवी (35) पत्नी संजीव कुमार, गांव फुंदन, तहसील बड़सर।
14. कमलेश (36 वर्ष) पत्नी राज कुमार, गांव फागोग, तहसील झंडूता।
15. संजीव कुमार (35) पुत्र स्व. बलबीर गांव, फुंदन, बड़सर।
16. राहुल (7) पुत्र स्व. मिंटू कुमार, ग्राम बामटा, तहसील सदर बिलासपुर।
घायल
आरुषि (10) पुत्री राज कुमार गांव फागोग, झंडूत्ता
शोर्य (08) पुत्र स्व. राज कुमार गांव फागोग, झंडूता











