Bomb Threats In Himachal: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर और चम्बा जिलों में जिलाधिकारी (DM) कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध ई-मेल मिलते ही दोनों कार्यालयों को खाली करा लिया गया और व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
चम्बा के उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बताया कि दोपहर 11:30 बजे के आसपास एक ई-मेल प्राप्त हुआ, जिसमें दावा किया गया था कि “दोपहर 2:30 बजे कार्यालय को बम से उड़ा दिया जाएगा।” इसके बाद कार्यालय परिसर को तुरंत खाली करवा लिया गया। पुलिस ने इलाके को घेरकर तलाशी शुरू की और ई-मेल के स्रोत की जांच भी की जा रही है।
हमीरपुर (मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु का गृह जिला) में भी इसी तरह की धमकी मिलने पर कार्यालय खाली करवाया गया। बम डिटेक्शन के लिए श्वान दस्ता (डॉग स्क्वैड) और दमकल विभाग को अलर्ट पर रखा गया।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 16 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव कार्यालय और मंडी के जिलाधिकारी कार्यालय को भी ऐसे ही धमकी भरे ई-मेल मिले थे। तब भी कार्यालयों को खाली करवाकर तलाशी अभियान चलाया गया था, लेकिन कुछ नहीं मिला।











