Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal: चंबा और हमीरपुर के डीसी कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप..!

Himachal bomb thart

Bomb Threats In Himachal: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर और चम्बा जिलों में जिलाधिकारी (DM) कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध ई-मेल मिलते ही दोनों कार्यालयों को खाली करा लिया गया और व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

चम्बा के उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बताया कि दोपहर 11:30 बजे के आसपास एक ई-मेल प्राप्त हुआ, जिसमें दावा किया गया था कि “दोपहर 2:30 बजे कार्यालय को बम से उड़ा दिया जाएगा।” इसके बाद कार्यालय परिसर को तुरंत खाली करवा लिया गया। पुलिस ने इलाके को घेरकर तलाशी शुरू की और ई-मेल के स्रोत की जांच भी की जा रही है।

इसे भी पढ़ें:  HP News: नाहन, नालागढ़, मोहाल और रोहड़ू में स्थापित होंगे नए दूध प्रसंस्करण संयंत्र

हमीरपुर (मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु का गृह जिला) में भी इसी तरह की धमकी मिलने पर कार्यालय खाली करवाया गया। बम डिटेक्शन के लिए श्वान दस्ता (डॉग स्क्वैड) और दमकल विभाग को अलर्ट पर रखा गया।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 16 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव कार्यालय और मंडी के जिलाधिकारी कार्यालय को भी ऐसे ही धमकी भरे ई-मेल मिले थे। तब भी कार्यालयों को खाली करवाकर तलाशी अभियान चलाया गया था, लेकिन कुछ नहीं मिला।

प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now