Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

प्रदेश सरकार मिडल स्कूलों में ड्राइंग और PTE टीचर की भर्ती के लिए न्यूनतम विद्यार्थी संख्या की शर्त समाप्त करने पर कर रही विचार

Himachal News , HP Cabinet Meeting

शिमला | 27 सितम्बर
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां कहा कि वर्तमान राज्य सरकार कला अध्यापकों और शारीरिक शिक्षा शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में न्यूनतम 100 विद्यार्थी होने की लंबे समय से चली आ रही शर्त को समाप्त करने पर विचार कर रही है। पूर्व भाजपा सरकार ने 19 नवंबर, 2018 को माध्यमिक विद्यालयों में इन शिक्षकों की नियुक्ति के लिए न्यूनतम 100 विद्यार्थियों की संख्या निर्धारित की थी।

HIMACHAL NEWS: आपदा राहत कोष में असम सरकार ने 10 करोड़ रुपये,उत्तराखंड सरकार ने 5 करोड़ रुपये का किया अंशदान

उन्होंने कहा कि वर्तमान में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को कला अध्यापकों और शारीरिक शिक्षा शिक्षकों की नियुक्ति के लिए न्यूनतम 100 विद्यार्थियों का नामांकन बनाए रखना अनिवार्य है। वर्तमान प्रदेश सरकार युवाओं के हितों के संरक्षण को सर्वोच्च अधिमान देते हुए उन्हें गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इसे भी पढ़ें:  चंबा में HRTC कर्मचारियों के 29 लाख हड़पने वाले तत्कालीन सीनियर ऑडिटर सुरेंद्र कुमार के विरुद्ध विजिलेंस में FIR दर्ज

Asian Games 2023: भारत के खाते में अब 16 मेडल, आज इन स्पर्धाओं में पक्का करेंगे मेडल

इसके दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को इस अनिवार्यता को समाप्त करने की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। इस प्रस्तावित परिवर्तन का उद्देश्य राज्य में शैक्षिक अवसरों का विस्तार करना और शिक्षण कार्यबल को मजबूत करना है।

HIMACHAL NEWS: अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अमृतसर से जुड़ेंगे कुल्लू व शिमला, शीघ्र शुरू होगी हवाई सेवा

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment