Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

FIR On Anjana Om Kashyap: शिमला में टीवी एंकर अंजना ओम कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज, जानिए क्या है मामला.?

FIR On Anjana Om Kashyap: शिमला में टीवी एंकर अंजना ओम कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज, जानिए क्या है मामला.?

FIR On Anjana Om Kashyap: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में टीवी चैनल ‘आजतक’ की मशहूर एंकर अंजना ओम कश्यप के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। उन पर वाल्मीकि समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। शिकायत मिलने के बाद शिमला के सदर थाने में यह मामला दर्ज हुआ है, और पुलिस द्वारा इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

शिकायतकर्ता प्रीत पाल मट्टू, जो बाबा साहेब अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी शिमला के अध्यक्ष हैं, ने बताया कि 8 अक्टूबर को उन्होंने फेसबुक पर ‘आजतक’ के एक वीडियो को देखा। इस वीडियो में अंजना ओम कश्यप और चैनल के मुख्य संपादक अरुण पुरी ने महर्षि वाल्मीकि को लेकर ऐसी बातें कही थीं, जो विवादास्पद थीं। मट्टू के मुताबिक, यह टिप्पणी वाल्मीकि समुदाय की आस्था को गहरा धक्का पहुंचाने वाली है और एक सम्मानित ऋषि का अपमान करती है, जो बर्दाश्त से बाहर है।

इसे भी पढ़ें:  विधानसभा मैन हैंडलिंग प्रकरण को लेकर बिफरी NSUI,

इस शिकायत के आधार पर हिमाचल पुलिस ने धारा 3(1)(v) अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम और धारा 299 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है, और सच्चाई सामने लाने की कोशिश हो रही है।

शिकायतकर्ता प्रीत पाल मट्टू ने इसे पूरे समाज के सम्मान से जोड़ा। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक समुदाय का मसला नहीं, बल्कि सभी के लिए गर्व का सवाल है। उन्होंने मांग की कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई हो, ताकि आगे से कोई धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचा सके। यह मामला अब चर्चा का विषय बन गया है, और लोग इसके नतीजे का इंतजार कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  Himachal: प्राकृतिक खेती से तैयार मक्की के आटे को ‘हिमभोग’ ब्रांड से बाजार में उतारेंगे: सीएम सुक्खू
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now