Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal Police Constable B-1 Test: हिमाचल पुलिस कांस्टेबल की B-1 पदोन्नति परीक्षा पर हाईकोर्ट की ब्रेक

HP High Court: 'हिमाचल हाईकोर्ट ने पाकिस्तान जिंदाबाद' पोस्ट मामले में आरोपी को दी जमानत Himachal Police Constable B-1 Test:

Himachal Police Constable B-1 Test: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने पुलिस कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल पद पर पदोन्नति के लिए 9 नवंबर को होने वाली परीक्षा (बी-1 टेस्ट) पर रोक लगा दी है। जस्टिस ज्योत्स्ना रिवाल दुआ ने शुक्रवार को साफ आदेश दे दिया कि 9 नवंबर को होने वाली बी-1 पदोन्नति परीक्षा पर फिलहाल रोक रहेगी।

कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता कांस्टेबलों ने प्रथम दृष्टि में साबित कर दिया है कि अगर यह परीक्षा हो गई तो उन्हें अपूरणीय नुकसान होगा। सात साल बाद हो रही इस परीक्षा में 24 घंटे ड्यूटी करने वाले पुराने सिपाहियों को नए-नए भर्ती हुए जवानों के साथ रेस लगानी पड़ रही थी, जो सरासर अन्याय है।

इसे भी पढ़ें:  HPPSC MO (General Wing) Recruitment 2024: मेडिकल अधिकारी (जनरल विंग) पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी

दरअसल 26 अक्टूबर को बी-1 परीक्षा हुई थी, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी की वजह से रद्द करनी पड़ी। पुलिस मुख्यालय ने फटाफट 9 नवंबर की नई तारीख थोप दी। पुराने कांस्टेबलों ने हाईकोर्ट में गुहार लगाई कि, सात साल से हम हेड कांस्टेबल बनने का इंतजार कर रहे हैं, हर साल परीक्षा होती तो बात अलग थी, लेकिन अब अचानक नए बच्चों के साथ कॉम्पिटिशन? ये तो हमारी जिंदगी बर्बाद करने की साजिश है। कोर्ट ने उनकी बात मान ली और साफ कहा कि ये तर्क बिल्कुल जायज हैं, पुराने सिपाहियों के हितों की अनदेखी नहीं हो सकती।

कोर्ट ने पुलिस विभाग को फटकार लगाते हुए 10 दिन में जवाब मांगा और अगली सुनवाई 19 नवंबर तय कर दी। तब तक 9 नवंबर की परीक्षा पर पूरी तरह रोक है। अब 19 नवंबर को होने वाली सुनवाई तय करेगी कि हिमाचल पुलिस में कांस्टेबलों की तरक्की का रास्ता कब खुलेगा।

इसे भी पढ़ें:  हार से डर गई है भारतीय जनता पार्टी, इसलिए हर जिले में करवा रही प्रधानमंत्री के दौरे- प्रतिभा सिंह
प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now