Him Bus Card Online Apply: हिमाचल प्रदेश में सरकारी बसों से सस्ते या मुफ्त में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर है। क्योंकि एचआरटीसी की बसों में मुफ्त या कम किराए में घूमने का मजा लेने वालों के लिए नया नियम आ गया है। दरअसल,अब एचआरटीसी की बसों में रियायत पाने के लिए हर पात्र व्यक्ति को हिम बस कार्ड बनवाना पड़ेगा। यह कार्ड आज यानी मंगलवार 28 अक्टूबर 2025 से बनने शुरू हो गए हैं। बिना कार्ड के पूरा किराया देना होगा।
हिम बस कार्ड की एकमुश्त लागत 200 रुपये तय की गई है, जिसमें जीएसटी और पहले वर्ष की रियायत भी शामिल है। इस योजना के तहत, अब पात्र नागरिकों को 236 रुपये का हिम बस कार्ड बनवाना होगा, जिसके माध्यम से वे बसों में यात्रा के दौरान मिल रहे लाभों का उपयोग कर सकेंगे। बता दें कि हिम बस कार्ड की एकमुश्त लागत 200 रुपये तय की गई है, जिसमें जीएसटी और पहले वर्ष की रियायत भी शामिल है।
अगले साल से, कार्ड का वार्षिक नवीनीकरण शुल्क 150 रुपये और जीएसटी लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, यदि कार्ड खो जाता है या क्षतिग्रस्त हो जाता है, तो नया कार्ड प्राप्त करने के लिए 200 रुपये का शुल्क और जीएसटी देना होगा। कार्ड की वैधता एक वर्ष तक रहेगी, और इसके बाद वार्षिक नवीनीकरण जरूरी होगा।
हिमाचल प्रदेश के विभिन्न वर्गों के नागरिकों को इस कार्ड का लाभ मिलेगा। इनमें सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी, राज्य व केंद्र सरकार के कर्मचारी, पुलिस कर्मी, जेल विभाग के अधिकारी, पूर्व विधायक, स्वतंत्रता सेनानी, शौर्य पुरस्कार विजेता, विशेष रूप से सक्षम लोग, एचआरटीसी के सेवानिवृत्त कर्मचारी और उनकी विधवाएं, तथा कई अन्य श्रेणियां शामिल हैं। इसके अलावा, केंद्रीय विश्वविद्यालयों और केंद्रीय विद्यालयों के विद्यार्थी, कुश्ठ रोगी और राज्य पुरस्कार प्राप्त बच्चे भी इस कार्ड के पात्र होंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक डा. निपुण जिंदल ने बताया कि अब प्रदेशभर में निश्शुल्क या रियायती यात्रा लाभ प्राप्त करने के लिए हिम बस कार्ड अनिवार्य होगा। यदि कार्ड नहीं होगा तो पूरा किराया लगेगा। कार्ड बनने शुरू हो जाएंगे और लागू कब से होंगे यह अभी तय नहीं है।
कार्ड कैसे बनवाएं? घर बैठे आसान! (Him Bus Card Kaise Banayen)
- हिम एक्सेस पोर्टल पर जाएं।
- सिटिजन लॉगिन में रजिस्टर करें, अपनी आईडी बनाएं।
- फॉर्म भरें, जरूरी कागजात की फोटो डालें।
- पैसे ऑनलाइन दें – कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई से।
- कार्ड तैयार हो तो नजदीकी रोडवेज काउंटर से लें या पोस्ट से घर मंगवाएं।
जिनके पास पुराना येलो, ग्रीन या स्मार्ट कार्ड है, उनके लिए जल्द हिम बस प्लस कार्ड आएगा।
कार्ड की कीमत कितनी? (Him Bus Card fee)
- पहली बार बनवाने पर – 200 रुपये + जीएसटी (पहले साल का फायदा इसमें शामिल)
- हर साल रिन्यू कराने पर – 150 रुपये + जीएसटी
- अगर पता, नाम या कैटेगरी बदलनी हो – 50 रुपये + जीएसटी
- कार्ड गुम हो या फट जाए – नया कार्ड फिर 200 रुपये + जीएसटी में
- घर पर डाक से मंगवाना – 56 रुपये एक्स्ट्रा (जीएसटी के साथ)











