Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर, 135 की मौत, 540 घर बर्बाद, 432 सड़कें बंद

Himachal Disaster Updates

Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित किया है। प्रदेश में बादल फटने और बाढ़ की  (Flood) घनाए बढ़ी है  राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 20 जिन से 22 जुलाई तक प्राकृतिक आपदाओं की चपेट में आकर अब तक 135 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि सैकड़ों परिवार बेघर हो गए

हिमाचल में 135 लोगों की मौत

उल्लेखनीय है कि SDMA की 22 जुलाई, 2025 की क्यूम्युलेटिव लॉस रिपोर्ट के अनुसार, अब तक हुई 135 मौतों में से 76 की मौत बारिश से जुड़ी घटनाओं जैसे भूस्खलन, बादल फटने, फ्लैश फ्लड और करंट लगने से हुई है। वहीं, सड़क दुर्घटनाओं में 59 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

इसे भी पढ़ें:  फिर 800 करोड़ का कर्ज लेगी हिमाचल सरकार

मंडी, कांगड़ा, कुल्लू और चंबा सबसे ज्यादा प्रभावित

सबसे अधिक जानमाल का नुकसान मंडी (17 मौतें), कांगड़ा (16), कुल्लू (8) और चंबा (7) जिलों में दर्ज किया गया है। कांगड़ा में फ्लैश फ्लड, मंडी में बादल फटना, और शिमला-सोलन में भूस्खलन से दर्जनों घर और पुल बह गए हैं। साथ ही कृषि भूमि, पशु शेड और सड़क नेटवर्क भी बुरी तरह तबाह हो गए हैं।

540 घर पूरी तरह बर्बाद

राज्य में अब तक 540 घर पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं, जबकि हजारों लोग बेघर हो गए हैं. इसके अलावा, 1,296 मवेशियों और 21,500 मुर्गियों की मौत भी दर्ज की गई है, जिससे ग्रामीण इलाकों में भारी आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।

Flood and Flood restoration

432 सड़कें बंद

राज्य के विभिन्न जिलों में 432 सड़कें अब भी बंद हैं, जबकि 534 पावर ट्रांसफॉर्मर बंद पड़े हैं. 197 जलापूर्ति योजनाएं भी बुरी तरह प्रभावित हुई हैं, जिससे लोगों को पीने के पानी तक के लिए जूझना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल आप की एंट्री से कांग्रेस को सबसे बड़ा नुकसान, नाराज लीडरशिप के आप की ओर झुकाव से चिंता

SDMA के अनुसार, हिमाचल को अब तक करीब ₹1,24,734.67 लाख का नुकसान हो चुका है. लोक निर्माण विभाग (PWD), जल शक्ति विभाग (JSV), बिजली विभाग, शिक्षा, पशुपालन और ग्रामीण विकास से जुड़े ढांचे को भी भारी क्षति पहुंची है।

रेस्क्यू और राहत कार्य तेज (flood restoration process)

हिमाचल में आई इस आपदा में NDRF, SDRF और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से राहत व बचाव (Flood restoration) कार्य जारी हैं। प्रभावित लोगों के लिए कई राहत शिविर बनाए गए हैं। मृतकों के परिजनों और बेघर लोगों को मुआवजा राशि वितरित की जा रही है।

प्रशासन और SDMA ने आम जनता से अपील की है कि वे भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहें, मौसम की चेतावनियों को गंभीरता से लें और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें और खुद को सुरक्षित रखें।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now