Himachal ED Raid: धर्मशाला में अतिरिक्त औषधि निदेशक के ऑफिस में ईडी की रेड, कब्जे में लिया रिकॉर्ड..!

Published on: 23 June 2025
Himachal ED Raid: कफ सिरप के अवैध कारोबार और धन शोधन से जुड़े मामले में हिमाचल समेत चार राज्यों में ईडी का छापा..!

Himachal ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को धर्मशाला में अतिरिक्त ड्रग कंट्रोलर के कार्यालय पर रेड की है। जानकारी के अनुसार फार्मास्युटिकल कंपनियों से रिश्वत लेने के आरोपों पर अतिरिक्त ड्रग नियंत्रक धर्मशाला निशांत सरीन के कार्यालय में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम सुबह पहुंची और दिन भर कार्यालय में दस्तावेजों को खंगालती रही। और देर शाम को टीम निशांत सरीन के धर्मशाला कार्यालय से कुछ दस्तावेजों को अपने साथ लेकर गई है।

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रविवार को भी कथित रिश्वतखोरी और राजनीतिक संरक्षण से उपजे धन शोधन मामले की चल रही जांच में निशांत सरीन, उनके परिवार के सदस्यों, ससुराल वालों और उनके कुछ सहयोगियों से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक ईडी टीमों ने दिनभर चली कार्रवाई के दौरान हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के धर्मशाला में पांच आवासीय और वाणिज्यिक परिसरों की तलाशी ली।

ईडी टीम ने विशेष तौर पर दवा निर्माण लाइसेंस, गुणवत्ता निरीक्षण और फार्मास्युटिकल्स को जारी मंजूरी संबंधी फाइलों की जांच की। साथ ही लाइसेंस, निरीक्षण गतिविधियों के दस्तावेजों, डिजिटल डिवाइस और फाइलें जब्त भी की हैं। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार केंद्रीय एजेंसी ईडी द्वारा अगले कुछ दिनों में अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट दिल्ली मुख्यालय में दाखिल करने की उम्मीद है।

सूत्रों की माँने तो ईडी को सहायक औषधि नियंत्रक द्वारा भ्रष्टाचार गतिविधियों के कुछ नए इनपुट भी मिले हैं। केंद्रीय एजेंसी जबरन वसूली, दवा कंपनियों से रिश्वत लेने और ‘आपराधिक आय’ उत्पन्न करने के कथित आरोपों की भी जांच कर रही थी। ईडी सरीन को उनके कार्यकाल के दौरान दिए गए राजनीतिक संरक्षण के आरोपों की भी जांच कर रही है।

उल्लेखनीय है कि यह मामला धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत सामने आया है, और यह अगस्त 2019 में हिमाचल प्रदेश राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसवीएंडएसीबी) द्वारा दर्ज की गई एफआईआर पर भी आधारित है। सरीन को सितंबर 2019 में सतर्कता ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था और रिश्वत मामले में कोमल खन्ना के साथ आरोप पत्र दायर किया था। एक महीने बाद उन्हें जमानत दे दी गई थी।

पहले के आरोपों के बावजूद, सरीन को बहाल कर दिया गया और 2024 में धर्मशाला में सहायक औषधि नियंत्रक के रूप में नियुक्त किया गया, जिससे सरकारी पोस्टिंग में उचित परिश्रम प्रक्रिया पर सवाल उठे। हिमाचल पुलिस की जांच के दौरान सरीन पर बद्दी में फार्मा कंपनियों से विनियामक सहायता के बदले रिश्वत लेने के गंभीर आरोप लगे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now