Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal Politics: सुक्खू सरकार पर जयराम का बड़ा आरोप, दोस्तों को नौकरियां और बेरोजगारों से वसूला 12 करोड़ शुल्क

Himachal Politics Himachal: प्रदेश सरकार के दो वर्षों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति हुई बदतर: जयराम ठाकुर

Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह सरकार अब सिर्फ अपने दोस्तों और चहेतों की सरकार बनकर रह गई है और प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं के भविष्य से उसे कोई सरोकार नहीं है।

जयराम ठाकुर के मुताबिक, पढ़ा-लिखा युवा सड़कों पर भटकने को मजबूर है, जबकि मुख्यमंत्री अपने रिटायर्ड दोस्तों पर ही सारी कृपा बरसा रहे हैं। उन्होंने उदाहरण दिया कि कार्यकाल के चौथे साल में 530 पटवारी पदों का विज्ञापन जारी किया गया। इस विज्ञापन से लाखों गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के युवाओं से परीक्षा शुल्क के नाम पर 12 करोड़ रुपये से ज्यादा वसूल लिए गए।

इसे भी पढ़ें:  शिमला नगर निगम चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत

लेकिन हैरानी की बात यह है कि अभी तक लिखित परीक्षा भी नहीं हुई और सरकार बैकडोर से अपने पसंदीदा रिटायर्ड कर्मचारियों को इसी पद पर फिर से नियुक्त करने का सिलसिला शुरू कर चुकी है। जयराम ने सवाल उठाया कि अगर सरकार को सिर्फ अपने खास लोगों को फायदा पहुंचाना है तो फिर परीक्षा का यह नाटक क्यों किया जा रहा है?

जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री शगुन योजना की भी आलोचना की। उनका कहना है कि बीपीएल परिवारों की बेटियों की शादी में मदद करने वाली यह योजना अब उपेक्षा और खराब प्रबंधन की शिकार हो गई है। सिरमौर जिले में ताजा मामला सामने आया है जहां 193 लाभार्थियों के करीब 60 लाख रुपये ट्रेजरी में अटके पड़े हैं।

इसे भी पढ़ें:  सरकार की उदासीनता के कारण जेबीटी प्ररीक्षु दर-दर भटकने को मजबूर

उन्होंने कहा कि महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देने की गारंटी सिर्फ झूठी घोषणा साबित हुई है और बिना एक पैसा दिए मुख्यमंत्री देश भर में घूम-घूमकर यह दावा कर रहे हैं। साथ ही, पहले उनकी सरकार में प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रदेश की बेटियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाता था, वह सुविधा भी मौजूदा सरकार ने खत्म कर दी है।

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल