Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal Tourism Winter Discount Offer: हिमाचल पर्यटन विकास निगम के होटलों में एक नवंबर से 40 फीसदी तक मिलेगी छूट

Himachal Tourism Winter Discount Offer: हिमाचल पर्यटन विकास निगम के होटलों में एक नवंबर से 40 फीसदी तक मिलेगी छूट

Himachal Tourism Winter Discount Offer: हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने सर्दियों के मौसम में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए एक खास योजना शुरू की है। इस विंटर डिस्काउंट स्कीम के तहत 1 नवंबर से 20 दिसंबर 2025 तक राज्य के 44 सरकारी होटलों में 20 से 40 फीसदी तक की छूट मिलेगी। पर्यटन विकास निगम के अनुसार विंटर में पर्यटकों की आमद और रियायती दरों पर होटल बुकिंग से राज्य की पर्यटन आमदनी में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है।

उल्लेखनीय है कि सर्दियों में मनाली, कुफरी, फागू, चायल, कसौली और नारकंडा जैसे बर्फीले स्थल पर्यटकों के लिए स्वर्ग बनते हैं, और इस ऑफर से घरेलू पर्यटन को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है। निगम के अधिकारी मानते हैं कि यह कदम ऑफ सीजन में लोगों को हिमाचल की प्राकृतिक खूबसूरती का लुत्फ उठाने के लिए प्रेरित करेगा, साथ ही राज्य की पर्यटन आय में भी इजाफा होगा।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: हिमाचल के सरकारी अस्पतालों में 914 वैंटीलेटरों में से 498 फांक रहे धूल!, 126 खराब

पर्यटन विभाग के अनुसार हमीरपुर के होटल हमीर, सुंदरनगर का सुकेत, रोहड़ू का चांशल, नूरपुर का नूपुर, चंबा का इरावती, दाड़लाघाट का बाघल, ज्वालामुखी का ज्वालाजी, स्वारघाट का हिलटॉप, रामपुर का बुशहर रिजेंसी, धर्मशाला का कुनाल, परवाणू का शिवालिक, पांवटा साहिब का यमुना, पौंग डैम की कैंपिंग साइट, खड़ापत्थर का गिरिगंगा, चामुंडा का यात्री निवास, कसौली का ओल्ड रॉस कॉमन, सराहन का श्रीखंड, जोगिंद्रनगर का ऊहल, मैक्लोडगंज का भागसू, कुल्लू का सरवरी, शिमला का पीटरहॉफ, मैक्लोडगंज का क्लब हाउस, राजगढ़ का टूरिस्ट इन, भरमौर का गौरीकुंड, केलांग का चंद्रभागा, मनाली का कुंजुम, नारकंडा का हाटू, डलहौजी का गीतांजलि, क्यारीघाट का मेघदूत और डलहौजी का मणिमहेश के हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगमरिसम के होटलों में 20% छूट की छुट मिलेगी।

इसे भी पढ़ें:  वोकेशन्ल शिक्षको को अपने पहले बजट में ना भूले सुक्खू सरकार : रवीश मृगेंद्रा

इसके अलावा शिमला का होटल हॉलीडे होम और रेणुका का रेणुका जी होटल में 25% और भरवाईं का चिंतपूर्णी हाइट्स, पालमपुर का न्यूगल, बिलासपुर का लेक व्यू, पालमपुर का टी बड, धर्मशाला का धौलाधार, बड़ोग का पाइनवुड, चायल का पैलेस होटल एनएक्ससी और नालदेहरा का गोल्फ ग्लेड में 30% छुट मिलेगी। इसके साथ ही मनाली का लॉग हट, फागू का एप्पल ब्लासम, चायल का पैलेस होटल और कसौली का न्यू रॉस कॉमन में 40% अधिकतम छुट मिलेगी।

बता दें कि निगम के महाप्रबंधक ने सभी होटल प्रबंधकों को इस बाबत पत्र जारी किया है। हालांकि, रामपुर में 11 से 15 नवंबर तक लवी मेले और रेणुका में 1 से 5 नवंबर तक रेणुका मेले के दौरान यह छूट लागू नहीं होगी। 21 दिसंबर से सभी होटलों में सामान्य किराया फिर से लागू हो जाएगा। यह स्कीम सर्दियों में पर्यटकों को हिमाचल की बर्फीली वादियों का आनंद सस्ते में लेने का सुनहरा मौका देगी।

इसे भी पढ़ें:  टिकट बंटवारे पर भाजपा में भारी असंतोष, सीएम के गृह जिले में ही पार्टी नेताओं की बगावत
YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल