Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में मानसून के बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। जहाँ अप्रैल से लेकर जून महीने तक पहले लोग भीषण गर्मी से परेशान हुए और अब अगस्त महीने में लगातार हो रही बारिश ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।
हिमाचल में बीते दिनों से हो रही भारी बारिश से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। राज्य में बारिश से मरने वालों की संख्या 60 के करीब पहुँच चुकी है। शिमला, मंडी और कुल्लू के बाद सिरमौर और ऊना में भी बारिस का कहर देखने को मिला है। इसी बीच मौसम विभाग की चेतावनी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 18 अगस्त तक मौसम खराब बने रहने का ही अनुमान है। इस दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से बारिश के दौरान एहतियात बरतने की अपील की है। साथ ही लोगों से वक्त-वक्त पर जारी हो रही एडवाइजरी पर नजर बनाए रखने के लिए भी कहा गया है।
बता दें कि प्रदेश में मॉनसून लगातार सक्रिय बना हुआ है और विभिन्न स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार हो रही वर्षा के चलते नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा हुआ है और जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। बारिश से राज्य के 12 में से 10 जिलों की सड़कें बाधित हुईं हैं।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार सोमवार की सुबह तक प्रदेश में भूस्खलन से चार राष्ट्रीय उच्च मार्ग और 338 सड़कें अवरूद्ध हैं। इसके अलावा 488 बिजली ट्रांसफार्मर व 116 पेयजल परियोजनाएं भी ठप पड़ गई
- Lahore 1947 Shooting Update: आमिर खान प्रोडक्शन की ‘लाहौर 1947’ की शूटिंग हुई पूरी!
- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update: अभिरा का मंदिर भागने का प्लान? दादीसा का चौंकाने वाला राज ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आया सामने!
- Himachal News: बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बिजली खंभे से टकराई हरियाणा रोडवेज की बस, बाल-बाल बचे यात्री
- Himachal News: पूर्व सीएम शांता बोले,, प्रदेश की जन कल्याण योजनाओं में लागू हो अन्त्योदय सिद्धांत..!