Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal News: पठानकोट से बच्चे की किडनैपिंग में हिमाचल का युवक मास्टरमाइंड, मांगी थी दो करोड़फिरोती..

Himachal News: पठानकोट से बच्चे की किडनैपिंग में हिमाचल का युवक मास्टरमाइंड, मांगी थी दो करोड़फिरोती..

Himachal News: पंजाब के पठानकोट से अगवा (Pathankot Child Kidnapping Case ) किए गए मासूम बच्चे को पंजाब पुलिस ने सफलतापूर्वक बरामद कर लिया है। इस सनसनीखेज वारदात में हिमाचल प्रदेश के नूरपुर निवासी अमित राणा को मास्टरमाइंड के रूप में पहचाना गया है। जानकारी के अनुसार बच्चे का अपहरण शुक्रवार दोपहर पठानकोट की शाह कॉलोनी से किया गया था। अपहरणकर्ताओं ने बच्चे के परिवार से दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी।

हालांकि, पंजाब पुलिस ने हिमाचल प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया। इस किडनैपिंग के मास्टरमाइंड अमित राणा को बीएसएफ से बर्खास्त किया जा चुका है। पुलिस का मानना है कि इस वारदात में उसके अलावा भी अन्य लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

इसे भी पढ़ें:  पुलिस कांस्टेबल वेतन विसंगति मामला फिर लटका, गठित कमेटी 3 सप्ताह में भी नही दे पाई रिपोर्ट

बच्चे के सुरक्षित बरामदगी की खबर सुनकर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। लोग पंजाब पुलिस की तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी पुलिस की तारीफों के पुल बंध रहे हैं। इस मामले में खुद डीआईजी व पुलिस के उच्च अधिकारी व अन्य पुलिस अधिकारी पीड़ित परिवार के साथ मिले, और बच्चे को सकुशल परिवार को सौंपा।

उन्होंने ने यह भी खुलासा किया कि प्रारंभिक जांच में यह प्रतीत हो रहा है कि इस अपराध में एक से अधिक लोग शामिल थे। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि पंजाब पुलिस ने हिमाचल की नूरपुर पुलिस की मदद से चंद घंटों में ही मासूम बच्चे को बरामद कर लिया। इस सिलसिले में पुलिस ने हिमाचल नंबर की कार (47B-1780) को भी कब्जे में ले लिया है।

इसे भी पढ़ें:  केंद्र ने आपदा मोचन कोष के तहत राज्यों को जारी किये 7,532 करोड़ रुपये, हिमाचल को मिले 180 करोड़

बता दें कि बच्चे को पठानकोट की शाह कॉलोनी से शुक्रवार दोपहर किडनैप (Pathankot Child Kidnapping Case) किया गया था।  शुक्रवार दोपहर 2:48 मिनट पर छह साल का माहिर बस से नीचे उतर अपनी बहन के साथ घर की तरफ जाने लगा। जब मोहल्ले में पहुंचा तो कार (एचपी47 बी-1786) पर सवार होकर कुछ लोग आए और बच्चे को कार में बिठा कर ले गए। बच्चे के साथ चल रही उसकी बहन के पास चिट्ठी फेंक गए। अपहरणकर्ताओं ने बच्चे के परिवार से दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। हालांकि, पंजाब पुलिस ने हिमाचल प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now