Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

HP Bus Fare Hike: हिमाचल में न्यूनतम बस किराया अब 10 रुपये, अधिसूचना जारी..!

HP Bus Fare Hike: हिमाचल में न्यूनतम बस किराया अब 10 रुपये, अधिसूचना जारी..! न्यूनतम बस किराया एचआरटीसी की बस सेवा Himachal News

HP Bus Fare Hike: हिमाचल प्रदेश में रोजाना बसों में सफ़र करने वालों को यात्रियों को अपनी जेब ढीली करनी होगी क्योंकि प्रदेश में न्यूनतम बस किराया अब 10 रुपये हो गया है। सुक्खू सरकार ने चौतरफा विरोध के बावजूद मंत्रिमंडल के न्यूनतम किराये को बढ़ाने के फैसले को लागू कर दिया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन कमलेश कुमार पंत की ओर से शनिवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई।

अधिसूचना के अनुसार राज्य परिवहन प्राधिकरण तथा हिमाचल प्रदेश के सभी क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरणों को हिमाचल प्रदेश राज्य में सभी स्टेज कैरिज बस सेवाओं में पहले तीन किलोमीटर के लिए पूर्व में निर्धारित पांच रुपये के स्थान पर पहले चार किलोमीटर के लिए 10 रुपये न्यूनतम किराया लिया जाएगा।
https://www.prajasatta.in/himachal-news/hp-bus-fare-hike-notification-issued-for-minimum-bus-fare-of-rs-10/

इसे भी पढ़ें:  Himachal Monsoon Tragedy: सीएम सुक्खू ने थुनाग और जंजैहली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, ज़रूरतमंदों को राहत सामग्री बाँटी और उनका मनोबल बढ़ाया

उल्लेखनीय हियो कि बीते 5 अप्रैल 2025 को हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में न्यूनतम बस किराया पांच से बढ़कार 10 रुपये करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन लोगों के भारी विरोध के चलते इस निर्णय को होल्ड किया गया और लागू नहीं किया गया।

अब सरकार ने मंत्रिमंडल के फैसले को लागू कर दिया है। इससे अब यात्रियों को अपनी जेब ढीली करनी होगी।विपक्षी दल भाजपा ने बसों के न्यूनतम किराये को दोगुना करने के सरकार के फैसले की निंदा करते हुए इसे आमजन विरोधी कदम बताया है। भाजपा ने सुक्खू सरकार के इस फैसले को प्रदेश के गरीब और मध्यम वर्ग पर किसी आफत बताते हुए इस फैसले को वापस लेने की मांग की है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now