Bus Fare Hike in HP: HRTC की बसों में अब सामान ले जाना हुआ महंगा, जानिए अब कितना लगेगा किराया..!


Bus Fare Hike in HP: HRTC की बसों में अब सामान ले जाना हुआ महंगा, जानिए अब कितना लगेगा किराया..!

Bus Fare Hike in HP: हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने अपनी बसों में सामान लाने और ले जाने पर किराया बढ़ाने का निर्णय लिया है। दिवाली से पहले किराया बढ़ाने के लिए जारी की गई अधिसूचना अब लोगों के लिए अतिरिक्त खर्च का कारण बनेगी।

बता दें कि यह प्रस्ताव (Bus Fare Hike in HP) 28 सितंबर को एचआरटीसी की निदेशक मंडल की बैठक में पेश किया गया था, जिसे अब मंजूरी मिल गई है। अधिसूचना के अनुसार यदि सवारी अपने साथ 0 से 5 किलोग्राम तक का सामान लेकर बस में सफर करती है तो उसे यात्री किराये का चौथा हिस्सा चुकाना होगा। इसका बाकायदा टिकट कटेगा। इसके अलावा

इतना होगा सामान ले जाने के लिए नया किराया (Bus Fare Hike in HP)

वजन (किलोग्राम)यात्रियों के साथ किरायाबिना यात्रियों के किराया
0 से 5यात्री किराये का 1/4यात्री किराये का 1/4
6 से 20यात्री किराये का 1/2यात्री किराये का 1/2
21 से 40पूरा यात्री किरायापूरा यात्री किराया
41 से 80पूरा यात्री किरायादो यात्रियों का किराया

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
Popup Ad Example