HP JBT Entrance Exam Date 2026: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने जूनियर बेसिक टीचर (JBT) के 600 पदों की भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथियां जारी कर दी हैं। यह परीक्षा 25 से 27 फरवरी तक आयोजित होगी। इस भर्ती के लिए कुल 17,181 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
आयोग ने हाल ही में टीजीटी की बड़ी भर्ती परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न कराई थी और अब JBT के साथ-साथ लैंड रिकॉर्ड विभाग में सांख्यिकी सहायक (पोस्ट कोड-25013) के तीन पदों की परीक्षा भी आयोजित कर रहा है। सांख्यिकी सहायक की परीक्षा 18 फरवरी को होगी।
आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि परीक्षा से लगभग एक सप्ताह पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hprca.hp.gov.in पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक उपलब्ध होगा। उम्मीदवारों को उनका रोल नंबर और परीक्षा केंद्र की जानकारी एसएमएस के जरिए भी भेजी जाएगी।
ये 600 JBT पद जॉब ट्रेनी पॉलिसी के तहत प्रदेश के सभी 12 जिलों में जिलावार भरे जाएंगे। सबसे ज्यादा पद मंडी जिले में 106 हैं, उसके बाद कांगड़ा में 102, शिमला में 76, सिरमौर में 57, सोलन में 56, चंबा में 54, ऊना में 41, बिलासपुर में 34, कुल्लू में 30, हमीरपुर में 28, लाहौल-स्पीति में 11 और किन्नौर में सबसे कम 5 पद हैं।
















